शत्रुघ्न सिन्हा भी हुए राहुल गांधी के मुरीद, कहा- आपके भाषण ने तो महफिल लूट ली

Edited By vasudha,Updated: 22 Jul, 2018 04:00 PM

shatrughan sinha praises rahul gandhi

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को झप्पी देना हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। कई नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है...

नेशनल डेस्क: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को झप्पी देना हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। कई नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बाबा रामदेव के बाद अब भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कांग्रेस अध्यक्ष के मुरीद होते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सदन में राहुल के अंदाज की खूब तारीफ की। 


सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कल संसद में तथाकथित अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई निष्पक्ष, असरदार और प्रभावी बहस से देशवासियों में निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश गया होगा। हमारे कुछ नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर सारगर्भित बातें रखीं। नाटकीयता से भरपूर इस बहस को देखने के बाद लोगों ने अच्छा महसूस किया होगा। 


भाजपा नेता ने कहा कि कुछ बुद्धजीवी लोगों ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी तो कुछ लोगों ने अच्छी डायलॉग बाजी की। कुल मिलाकर, यह सीख देने वाला रहा। 12 घंटे, बिना रुके, बिना किसी ब्रेक के लोगों को सुना, देखा और समझा। सिन्हा ने अगले ट्वीट में लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) ने बहुत ही तीखा हमला किया, तारिक अनवर और फारुख अब्दुल्ला ने एक जैसे तीर छोड़े। इन सबका भाषण संक्षिप्त और सारगर्भित था. ये सब प्रशंसनीय हैं लेकिन मेरे लिए अगर किसी ने महफिल लूटी तो वह राहुल गांधी थे। 
PunjabKesari
सांसद ने लिखा कि लोगों ने उनकी बोलने के कौशल को एन्जॉय किया। हालांकि उनका भाषण 1.5 घंटे से कम हो सकता था, जिससे यह और प्रभावशाली हो सकता था। मैं इसे एक दोस्त और कलीग के नाते कह रहा हूं, प्रस्ताव हार गया और उम्मीदों के अनुरुप हमारी जीत हुई। 
PunjabKesari
बता दें कि योगगुरू बाबा रामदेव भी राहुल गांधी के अंदाज पर फिदा हो गए थे। उन्होंने राहुल की झप्पी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये अच्छी शुरुआत है। किसी भी राजनेता के मन में बैर न हो। इसके साथ ही योग गुरु ने कहा कि संसद में मुद्दों पर आधारित बहस हुई। सभी ने अपने बुनियादी अधिकारों का उपयोग किया। ये अलग बात है कि सत्ता पक्ष के भारी पडऩे का कारण है कि उनके पास संख्या बल अधिक है। 
 

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!