सिग्नेचर ब्रिज विवाद: केजरीवाल अौर अमानतुल्लाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Edited By Anil dev,Updated: 10 Nov, 2018 02:12 PM

signature bridge bjp manoj tiwari amanatullah khan

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी पर हमले के आरोप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी पर हमले के आरोप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज की गई है। तिवारी ने केजरीवाल और अमानतुल्लाह पर गैर इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज कराया है। आईपीसी की 6 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

क्या था मामला
आपको बता दें कि दिल्ली के बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्धाटन किया था। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी और आप के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। एक वीडियो में मनोज तिवारी और आप कार्यकर्ता की आपस में बहस होती दिखाई दे रही है। जबकि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सांसद पुलिस से हाथ छुड़ाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

इस घटना के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि सालों से रुके हुए निर्माण कार्य को मैंने अपने चुनाव क्षेत्र मे शुरू करवाया था और अब अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया। उन्होंने कहा, "मैं उद्घाटन समारोह में आमंत्रित था। मैं यहां से सांसद हूं, इसमें क्या परेशानी है? मैं क्रिमिनल हूं? पुलिस मुझे क्यों घेर रही है? मैं यहां अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आया हूं।" उन्होंने कहा कि आप समर्थकों और पुलिस ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!