भारत-पाक विभाजन में जिन्ना से ज्यादा था इस शख्स का हाथ

Edited By Tanuja,Updated: 03 Nov, 2018 05:49 PM

sir aga khan s main contribution in the india pakistan partition

भारत में आम लोग यही मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना के कारण हुआ लेकिन सच कुछ और है। इस बंटवारे में मोहम्मद अली जिन्ना से ज्यादा सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा III का हाथ था...

इस्लामाबादः भारत में आम लोग यही मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना के कारण हुआ लेकिन सच कुछ और है। इस बंटवारे में मोहम्मद अली जिन्ना से ज्यादा सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा III का हाथ था । आजादी के वक्त जिन्ना जिस मुस्लिम लीग का नेतृत्व कर रहे थे, उसने मुस्लिमों के अलग देश के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी और कई लोग इस लड़ाई में शामिल थे। 2 नवंबर 1877 को जन्मे सुल्तान मोहम्मद शाह आगा  मुस्लिमों के इस्माइली समूह के 48वें इमाम थे । पाकिस्तान में आज उनका परिचय दुनिया के सबसे ज्यादा दूरदर्शी और प्रभावशाली लोगों में दिया जाता है।
PunjabKesari
इसका कारण है कि उन्होंने दुनिया भर के मुसलमानों के हितों के लिए जीवनभर प्रयास किया था।इसके अलावा वे 1937 में संयुक्त राष्ट्र सभा के पूर्व रूप लीग ऑफ नेशन्स के चेयरमैन बने थे। वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले मुस्लिम थे। यह उन्ही के प्रयासों का नतीजा बताया जाता है कि उस दौर में तुर्की, ईराक, अफगानिस्तान और मिस्त्र जैसे मुस्लिम देशों को भी विश्व के इस सबसे बड़े संगठन की सदस्यता मिल सकी थी।
PunjabKesari
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के अध्यक्ष के तौर पर पाकिस्तान की स्थापना में भी उनका बहुत योगदान रहा था।मुस्लिम लीग की स्थापना में उनका योगदान बहुत अहम था। 1906 की गर्मियों के दौरान जब वायसराय शिमला में थे तो वे अपने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके पास पहुंचे और भारत में मुस्लिमों की रक्षा के लिए एक राजनीतिक समूह की स्थापना की बात की। यह समूह ब्रिटिश सरकार के साथ मिलकर मुस्लिमों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाला था।
PunjabKesari
उनके साथ नवाब मोहसिन उल मुल्क और नवाब वकार उल मुल्क जैसे सम्मानित मुस्लिम नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल में थे। मुस्लिम लीग की इसी बैठक के बाद स्थापना हुई और पाकिस्तान की नींव पड़नी तय हो गई। उनके नाम से ट्रस्ट भी स्थापित किया गया है, जो दुनिया के तमाम हिस्सों में शिक्षा और ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए काम करता है। कुछ साल पहले आगा खां ट्रस्ट ने ही दिल्ली में हुमायूं के मकबरे का नवीनीकरण करवाया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!