अभद्र व्‍यवहार करने वाले यात्रियों की अब खैर नहीं, प्लेन के बाद रेलवे भी बैन लगाने की कर रहा तैयारी

Edited By vasudha,Updated: 29 Jan, 2020 04:42 PM

six months ban can be imposed on bad behavior in train

सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने की घटनाएं तो जैसे आम सी हो गई है। प्लेन हो या ट्रेन आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। लेकिन अब एयरलाइन्स की तर्ज पर भारतीय रेलवे भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है। रेलवे उन यात्रियों पर...

बिजनेस डेस्क: सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने की घटनाएं तो जैसे आम सी हो गई है। प्लेन हो या ट्रेन आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। लेकिन अब एयरलाइन्स की तर्ज पर भारतीय रेलवे भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है। रेलवे उन यात्रियों पर बैन लगाने की योजना बना रही है जो ट्रेनों में अपमानजनक या अनियंत्रित व्यवहार करते हैं।

PunjabKesari

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारी ने कहा कि उड़ान के दौरान यात्रियों का अभद्र व्‍यवहार अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालती है। रेलवे भी ऐसे यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक जिन यात्रियों को अभद्र व्‍यवहार की वजह से एयरलाइन में यात्रा करने से रोक दिया गया है, उन्हे रेलवे पर भी बैन कर दिया जाएगा। 

PunjabKesari

रेलवे अधिकारी ने साफ किया कि शुरुआत में रेलवे एयरलाइनों से प्रतिबंधित यात्रियों की सूची लेगा और अपने सिस्टम पर डालेगा। ताकि कुछ महीनों के लिए रेलवे के टिकट बुक करने वालों पर प्रतिबंध न लगाया जा सके। हालांकि ये प्रतिबंध कब लागू होगा और कितने महीनों का होगा, इस बारे में स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

PunjabKesari

बता दें कि हाल ही में इंडिगो, एयर इंडिया, गोएयर और स्‍पाइसजेट ने स्‍टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया है। दरअसल कुणाल कामरा पर इंडिगो की फ्लाइट में एक सीनियर पत्रकार से अभद्र व्‍यवहार का आरोप है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!