सोशल साइट्स पर आज आपको अपने मनपंसद सेलेब्स से लेकर राजनीतिज्ञ तक मिल जाते हैं। उन्होंने क्या शेयर किया, कौन सी-पोस्ट डाली इस पर फैन्स का पूरा ध्यान रहता है।
नई दिल्लीः सोशल साइट्स पर आज आपको अपने मनपंसद सेलेब्स से लेकर राजनीतिज्ञ तक मिल जाते हैं। उन्होंने क्या शेयर किया, कौन सी-पोस्ट डाली इस पर फैन्स का पूरा ध्यान रहता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके फॉलोअर्स लिस्ट में काफी इजाफा हो गया। स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर आते ही अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसे खूब लाइक्स और कमेंट्स मिले।

उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “गेस हूज ऑन इंस्टा नाओ, #tbt #goodolddays”। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पुराने साथियों के साथ की भी एक फोटो शेयर की।

उन्होंने एकता कपूर और साक्षी तंवर के साथ भी अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ईरानी ने फोटो शेयर करते हुए एकता कपूर को थैंक्स कहा और लिखा- “लुक्स लाइक ए फन जर्नी अहेड”। ईरानी के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। वहीं एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की जिसमें तीनों स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर भी साथ नजर आईं।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!सेना की सूमो पर हुआ आतंकवादी हमला, एक की मौत, दो घायल
NEXT STORY