जम्मू में प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को दुर्घटनावश गोली चलने के कारण सेना के एक जवान की मौत हो गयी । रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
जम्मू: जम्मू में प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को दुर्घटनावश गोली चलने के कारण सेना के एक जवान की मौत हो गयी । रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "तोपखाना रेजिमेंट के गनर सयान घोष दुर्घटनावश गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गये और फिर उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के दौरान वह अखनूर सेक्टर में फील्ड फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रहे थे ।"
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है ।
दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई, लाल किले पर हिंसा का है मुख्य आरोपी
NEXT STORY