कांग्रेस शासित राज्यों के लिए सोनिया ने गठित की समन्वय समितियां

Edited By shukdev,Updated: 20 Jan, 2020 09:21 PM

sonia set up coordination committees for congress ruled states

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यो में पार्टी संगठन तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए समन्वय समितियों का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि सोनिया गांधी ने राजस्थान,...

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यो में पार्टी संगठन तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए समन्वय समितियों का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि सोनिया गांधी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब तथा पुड्डुचेरी के लिए इन समितियो का गठन किया है। पार्टी ने राजस्थान के लिए वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में पांच सदसीय समिति बनाई है जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं। मध्यप्रदेश की चार सदस्यीय समिति का अध्यक्ष महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को बनाया गया है। समिति में मुख्यमंत्रयी कमलनाथ तथा दीपक बावरिया भी शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में पंजाब के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा पार्टी की प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी शामिल हैं। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के लिए वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकम शामिल हैं। पुड्डुचेरी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोईली की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष के रमाचियावम, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और मुख्यमंत्री नारायणसामी शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!