सुनंदा पुष्कर मौत मामला- ये आधार बने शशि थरूर को आरोपी बनाने में

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Jun, 2018 10:04 AM

sunanda death case tharoor became the basis to make the accused

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी के तौर पर समन किया है और सात जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के लिये कहा है। अदालत ने कहा कि मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार है।

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी के तौर पर समन किया है और सात जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के लिये कहा है। अदालत ने कहा कि मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पुष्कर के प्रति थरूर द्वारा की गई कथित क्रूरता और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों को संज्ञान में लिया।

PunjabKesari

  • चार्जशीट के मुताबिक सुनंदा की शादी को 3 साल 3 महीने हुए थे और दोनों की ये तीसरी शादी थी। दोनों में झगड़ा आम था, एयरपोर्ट पर भी उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसके बारे में दोस्तों को बताया गया था।
  • सुनंदा के पीएस सहित अन्य गवाहों के मुताबिक सुनंदा डिप्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी और उनके शव के पास से एलपरेक्स के 27 टेबलेट मिले थे। और उनकी मौत का कारण भी एलपरेक्स जहर ही था।
  • सुनंदा ने मौत से पहले 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, मैं मरना चाहती हूं
    PunjabKesari
  • सुनंदा ने कई कॉल थरूर को किए थे लेकिन उन्होंने क्यों नहीं उठाए। 
  • एक पत्नी को पति से बात करने के लिए सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लेना पड़ा, ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ। सुनंदा ने मौत से पहले जो सोशल मीडिया में शेयर किया, पुलिस ने उसे मौत से पहले का बयान माना है।
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!