सुप्रीम कोर्ट ने 55 साल के दोषी को माना नाबालिग, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Oct, 2020 02:13 PM

supreme court considered 55 years old as minor

सुप्रीम कोर्ट ने एक 55 साल के शख्स के केस को जुवेनाइल बोर्ड के हवाले करते हुए कहा कि वो यह तय करे कि हत्या का दोषी पाए गए व्यक्ति को कितनी सजा मिलनी जाहिए। यहा बता दें कि जुवेनाइल बोर्ड के पास नाबालिगों के मामले जाते हैं। ऐसे में एक 55 साल के शख्स...

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने एक 55 साल के शख्स के केस को जुवेनाइल बोर्ड के हवाले करते हुए कहा कि वो यह तय करे कि हत्या का दोषी पाए गए व्यक्ति को कितनी सजा मिलनी जाहिए। यहा बता दें कि जुवेनाइल बोर्ड के पास नाबालिगों के मामले जाते हैं। ऐसे में एक 55 साल के शख्स का केस जुवेनाइल बोर्ड को क्यों सौंपा गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि व्यक्ति ने हत्या 1981 में की जब वह नाबालिग था, इसलिए उसकी सजा भी जुवेनाइल बोर्ड ही तय करे। जस्टिस एस. अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने उत्तर प्रदेश के बहराइच कोर्ट की तरफ से सुनाई गई सजा को रद्द करते हुए कहा कि सजा का फैसला उत्तर प्रदेश जुवेनाइल बोर्ड करेगा। बहराइच कोर्ट ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यह कहते हुए बरकरार रखा था कि 1986 के जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत 16 साल से ऊपर के व्यक्ति को नाबालिग नहीं माना जाता था।

 

साल 2018 में जब हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया तब जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट, 2000 अस्तित्व में आ गया था। संशोधित कानून में कहा गया कि अपराध के वक्त अगर किसी आरोपी की उम्र 18 साल से कम है तो उसके खिलाफ मुकद्दमे की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में की जाएगी। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि अपराध वाले दिन सत्य देव 18 साल से कम उम्र का था, इसलिए उसे जुवेनाइल मानते हुए 200 के कानून का फायदा दिया जाए। कोई दोषी को उसे जुवेनाइल होने के कारण मिलने वाली राहत पाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।

 

1981 में हत्या किए जाने का दोषी पाए जाने पर सत्य देव ने सुप्रीम कोर्ट से 200 के कानून के तहत अपराध के वक्त खुद को नाबालिग होने के मद्देनजर राहत देने की गुहार लगाई तो कोर्ट ने बहराइच के जिला जज से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कह दिया। 6 मार्च को जिला जज ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट दी जिसमें अपराध के दिन 11 दिसंबर, 1981 को सत्य देव की उम्र 16 साल सात महीने और 26 दिन बताई गई। इस पर जसिट्स खन्ना ने कहा कि अपराध के दिन सत्य देव 18 साल से कम था था, इसलिए उसे जुवेनाइल मानते हुए 200 के कानून का फायदा दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सत्य देव के केस को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट भेज दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!