डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आम लोगों के सशक्तीकरण के लिए: सुषमा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Nov, 2017 03:08 PM

sushma swaraj  digital  internet

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार साइबर और डिजिटल मंचों का इस्तेमाल आम लोगों के सशक्तीकरण के वास्ते करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वराज ने साइबर सुरक्षा पर यहां आयोजित दो-दिवसीय वैश्विक सम्मेलन के समापन सत्र में शुक्रवार रात यह बात कही।...

 नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार साइबर और डिजिटल मंचों का इस्तेमाल आम लोगों के सशक्तीकरण के वास्ते करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वराज ने साइबर सुरक्षा पर यहां आयोजित दो-दिवसीय वैश्विक सम्मेलन के समापन सत्र में शुक्रवार रात यह बात कही। उन्होंने कहा, मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ की तर्ज पर मैं कहना चाहती हूं ‘विकास के लिए साइबर, सबके लिए साइबर’। 

सरकार साइबर और डिजिटल मंचों का इस्तेमाल आम लोगों के सशक्तीकरण के लिए करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण और साइबर स्पेस ने आर्थिक विकास के नए आयाम खोले हैं और सूचना के अभूतपूर्व भंडार तक लोगों को पहुंच उपलब्ध कराई है। इसने लोगों के संवाद के तौर-तरीके को भी पूरी तरह बदल दिया है, लेकिन इसके साथ ही इसने ऐसी चुनौतियां भी पेश की हैं, जिनके लिए कोई बना -बनाया समाधान नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्विक समुदाय अब साइबर स्पेस से जुड़े खतरों के प्रति भी सजग हो गया है। इनसे निपटने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन भी नापाक साइबर साधनों का उपयोग अपने गलत उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं। इसके मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नये तंत्र विकसित किए जाने की जरूरत है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सृजनात्मकता और विविधता की धरती है। डिजिटल भारत की सफलता डिजिटल समावेशन पर निर्भर करती है। भारत की कहानी परिवर्तन और सशक्तिकरण की कहानी है तथा इसके लिए इंटरनेट तक खुली पहुंच जरूरी है।  डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन और डिजिटल सुरक्षा के तीन ‘डी’ को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट सबके लिए उपलब्ध होने के साथ सुरक्षित भी होना चाहिए। डिजिटल प्रौद्योगिकी बड़ा वरदान साबित हो सकती है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह अभिशाप न बन जाए। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!