अनुच्छेद 370 बना इतिहास, PoK को फिर से हासिल करना जल्द ही बनेगा हकीकत : विहिप नेता

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 May, 2022 07:40 PM

taking back pakistan occupied jammu kashmir will soon become reality

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने रविवार को यहां कहा कि संविधान का अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन गया है और पाकिस्तान एवं चीन के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस लेना जल्द ही हकीकत बनेगा।

नेशनल डेस्क: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने रविवार को यहां कहा कि संविधान का अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन गया है और पाकिस्तान एवं चीन के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस लेना जल्द ही हकीकत बनेगा। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव जैन यहां 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तानी हमले में मारे गए लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम की ओर से आयोजित ‘‘पुण्य भूमि स्मरण सभा'' रैली में बोल रहे थे। 

इस रैली में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों से ‘तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया। इस रैली में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के विस्थापित लोगों ने भी हिस्सा लिया, जो राज्य से और राज्य के बाहर से आए थे। इनके अलावा इसमें पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, फिल्म अभिनेता और निर्माता मुकेश ऋषि भी शामिल हुए। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को मुक्त कराने के नारों बीच विहिप नेता ने कहा, ‘‘चाहे आप मुआवजा चाहते हों या अपने पूर्वजों और शारदा पीठ जैसे धार्मिक स्थलों की जमीन... आपने जो संकल्प लिया है, वह जल्द ही वास्तविकता बनने वाला है।''

जैन ने कहा कि यह मुद्दा हिंदू और मुस्लिम से संबंधित नहीं है क्योंकि 1947 में पाकिस्तानी हमलावरों ने कई राष्ट्रवादी मुसलमानों को भी मार डाला था। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर पिछले कुछ दशकों में शासन करने वाले कुछ परिवारों की भूमिका अब समाप्त हो गयी है तथा अब जम्मू कश्मीर में केवल देश और राज्य की जनता का शासन चलेगा। विहिप नेता ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है और अब इसकी बहाली संभव नहीं है। यह इतिहास का हिस्सा बन गया है।''

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!