भारत में लॉन्च हुई Tecno Camon 30 5G सीरीज, खरीदने पर पाएं शानदार डिस्काउंट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 May, 2024 04:33 PM

tecno camon 30 5g series launched in india

Tecno Camon 30 5G सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G लेकर आई है। Tecno Camon 30 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।...

गैजेट डेस्क. Tecno Camon 30 5G सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G लेकर आई है। Tecno Camon 30 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं Camon 30 Premier 5G के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। यह दोनों फोन 23 मई से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। 

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Tecno Camon 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसको मानक 120Hz रिफ्रेश रेट से जोड़ा गया है। वहीं Camon 30 Premier 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

प्रोसेसर- Tecno Camon 30 5G में 6nm डाइमेंशन 7020 चिप मिलता है। वही Camon 30 Premier 5G में 4nm डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट मिलता है।

कैमरा- Camon 30 5G में 50MP के प्राइमरी कैमरा है। Camon 30 Premier 5G में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा है।

बैटरी- Camon 30 सीरीज के दोनों फोन में 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसे 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!