कोरोना के कारण घटीं उड़ानें, आज रात से दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टी2 बंद

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 May, 2021 12:59 PM

terminal t2 of delhi airport closed tonight due to corona

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में कमी आने के चलते दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी2 टर्मिनल को सोमवार रात से बंद करने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज रात से सभी उड़ानें टर्मिनल टी3 से ही संचालित होंगी।...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में कमी आने के चलते दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी2 टर्मिनल को सोमवार रात से बंद करने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज रात से सभी उड़ानें टर्मिनल टी3 से ही संचालित होंगी। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली के एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 325 विमानों का आवागमन हो रहा है। महामारी की मार से पहले तक यहां से प्रतिदिन 1500 उड़ानें संचालित होती थीं।

 

सूत्रों ने बताया कि फरवरी महीने में दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिदिन यात्रियों की औसत संख्या करीब 1.15 लाख थी जो महामारी की दूसरी लहर में घटकर प्रतिदिन करीब 30,000 रह गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब भारत और यहां का विमानन क्षेत्र महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है। नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की दैनिक संख्या जो 2.2 लाख से अधिक हुआ करती थी, अब घटकर करीब 75,000 रह गई है। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात भी महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है। बता दें कि भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 2,49,65,463 हो गई।

 

पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!