देश की पहली रैपिड रेल का जारी हुआ लुक, 180 किमी प्रतिघंटा होगी रफ्तार

Edited By Yaspal,Updated: 25 Sep, 2020 06:42 PM

the country s first rapid rail look was released

भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। लोग अब न्यू इंडिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस कड़ी में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन का पहला लुक शुक्रवार को जनता के सामने आया है। इसके पहले लुक को देखकर आप खुद को तारीफ करने से...

नई दिल्लीः भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। लोग अब न्यू इंडिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस कड़ी में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन का पहला लुक शुक्रवार को जनता के सामने आया है। इसके पहले लुक को देखकर आप खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे। 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली मेट्रो और बुलेट ट्रेनों जैसी सुविधा लिए आपकी रैपिड रेल आपके सामने है।

ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन का प्रथम लुक का अनावरण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी परिवहन निगम (NCRTC) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह और एनसीआरसीटी के बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर मंत्रालय, एनसीआरटीसी और बॉम्बार्डियर के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 180किमी/घंटे की डिजाइन स्पीड वाली आरआरटीएस ट्रेन भारत में अपने प्रकार की पहली आधुनिक प्रणाली वाली ट्रेन है।


बॉम्बार्डियर द्वारा तैयार की जाने वाली रैपिड ट्रेन स्टेनलेस स्टील से बनेगी। यह एयरोडायनामिक ट्रेनें हल्के हने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। प्रत्येक कोच में प्रवेश और निकसा के लिए ‘प्लग इन’ प्रकार के छह (दोनों तरफ तीन-तीन) स्वचालित दरवाजे होंगे, जबकि बिजनेस क्लास कोच में ऐसे चार (दोनों तरफ दो-दो) दरवाजे होंगे।

बिजनेस क्‍लास के अलावा भी मिलेगी यह सुविधा
सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक बिजनेस क्लास कोच होगा। बिजनेस क्लास कोच के अंदर फूड डिस्पेंडिंग मशीन भी लगी होगी। आरआरटीएस ट्रेनों में 2x2 ट्रांसवर्स आरामदायक सीटें, यात्रियों के पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह, खड़े होकर यात्रा कर रहे लोगों के आरामदायक सफर के लिए दोनों तरफ की सीटों के बीच में पर्याप्त जगह, सामान रखने का रैक, मोबाइल/ लैपटॉप चार्जिंग सॉकेट, वाई-फाई और अन्य यात्री-केंद्रित सुविधाएं भी होंगी।

दिल्‍ली के लोटस टैंपल से प्रेरित है यह ट्रेन
आरआरटीएस ट्रेनों का डिजाइन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लोटस टेम्पल से प्रेरित है। लोटस टेम्पल एक ऊर्जा-कुशल इमारत का प्रतीक है, क्योंकि इसका डिज़ाइन प्रकाश और वायु के प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखता है। इसी तरह, आरआरटीएस ट्रेन में भी ऐसी प्रकाश और तापमान नियंत्रण प्रणाली होगी जो ऊर्जा के कम खपत के बावजूद यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस आरआरटीएस ट्रेन नए युग की तकनीक और भारत की समृद्ध विरासत का एक अनूठा मेल होगा।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!