देश को मिलेंगी 10 वंदे भारत ट्रेनें, PM मोदी मंगलवार को दिखाएंगे हरी झंडी

Edited By Pardeep,Updated: 11 Mar, 2024 05:27 AM

the country will get 10 vande bharat trains pm modi will flag off on tuesday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेलवे की विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी यहां वर्चुअल कार्यक्रम में चार वंदे...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेलवे की विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी यहां वर्चुअल कार्यक्रम में चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार और नौ अन्य ट्रेनों को भी हरी झंडी देंगे। 

अभी तक देश में 82 वंदेभारत ट्रेनें चल रही रही हैं
अभी तक देश में 82 वंदेभारत ट्रेनें चल रही रही हैं, जो ब्रॉडगेज विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ती हैं। ये वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 256 जिलों से गुजरती हैं। दस जोड़ी और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ इनकी संख्या 104 हो जाएंगी। 

प्रधानमंत्री जिन नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, उनमें मैसुरू-डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहारादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसराइया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी , दिल्ली-खजुराहो, सिकंदरबाद- विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई और पुरी-विशापत्त्नम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में नई रेल लाइनें, रेलवे गुड्स शेड, गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट, सोलर पावर स्टेशन, रेल कोच रेस्तरां शामिल है। इस दौरान पूरे देश में 50 प्रधानमंत्री जन औषिधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीअर) अंतर्गत चार केंद्र जांजगीर नैला, पेंड्रारोड, नागभीड़ और नैनपुर शामिल है। 

बिलासपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड का भी किया जाएगा लोकार्पण 
रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की भलाई और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने स्टेशनों के सकुर्लेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र(पीएमबीजेके) स्थापित करने के लिए एक नीति ढांचे की संकल्पना की, जो लाइसेंस धारियों द्वारा संचालित होते हैं। मोदी एसईसीआर की बिलासपुर-झारसुगुडा चौथी लाइन, राजनंदगाव नागौर तीसरी लाइन, अनुपपुर कटनी तीसरी रेल लाइन के निर्मित रेल खंडों का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही बिलासपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण भी किया जाएगा। 

पीएम बिलासपुर के स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्तरां का लोकार्पण करेंगे
वह एसईसीआर जोनल मुख्यालय बिलासपुर के स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्तरां का लोकार्पण करेंगे। रेलयात्रियों को एक अनोखा भोजन माहौल प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे अपने प्रमुख स्टेशनों और बिंदुओं पर रेल कोच रेस्तरां खोल रहा है। यह पहल अद्वितीय अनुभव चाहने वाले यात्रियों का ध्यान आकर्षित कर रही है। रेल कोच रेस्तरां का लक्ष्य यात्रियों और जनता की जरुरतों को पूरा करना है। 

रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के‘वोकल फॉर लोकल'द्दष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउट लेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऐसे 50 स्टॉल का लोकार्पण किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!