35 साल बाद किसान परिवार के घर में आई लक्ष्मी, दादा ने पोती को 'आसमान' से उतारा जमीन पर

Edited By vasudha,Updated: 22 Apr, 2021 01:44 PM

the family was waiting for the birth of a daughter for 35 years

इस देश में बेटियों को लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में बेटी होती है वह घर स्वर्ग से सुंदर होता है। राजस्थान का एक किसान भी बेटियों को भगवान का रूप ही मानता हैं, शायद यही कारण है कि वह हाल ही में जन्मी अपनी पोती को ...

नेशनल डेस्क: इस देश में बेटियों को लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में बेटी होती है वह घर स्वर्ग से सुंदर होता है। राजस्थान का एक किसान भी  बेटियों को भगवान का रूप ही मानता  हैं, शायद यही कारण है कि वह हाल ही में जन्मी अपनी पोती को  हलीकॉप्टर से घर लेकर आए। इस परिवार में  35 साल बाद पैदा हुई बेटी के शानदार स्वागत को देख हर कोई हैरान था। हेलीपैड से रास्ते तक फूल ही फूल बिछाए गए।

PunjabKesari

हम बात कर रहे हैंनागौर जिले के नीमडी चांदावता गांव के रहने वाले मदनलाल कुम्हार की। उनके बहू ने एक बेटी को जन्म दिया है, खास बात है कि उनके परिवार में 35 साल बाद कन्या पैदा हुई है। परिवार मेंसे बच्चे तो पैदा होते रहे, लेकिन इनमें बिटिया नहीं हुआ करती थी, काफी मन्नतों और इंतज़ार के बाद जब बेटी होने की तमन्ना पूरी हुई तो घरवालों खुशी से झूम उठे। अब मदनलाल ने अपने फसल बेचकर हेली​कॉप्टर का इंतजाम किया और इसी में  पोती को बैठाकर ननिहाल से अपने घर लेकर आए। बैंड बाजों के साथ नवजात बच्ची का घर में प्रवेश हुआ। 

PunjabKesari

निजी खेत में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए बच्ची के दादा मने नागौर जिला कलेक्टर से अनुमति मांगी है। इजाजत मिलने पर हेलीपेड बनाने का काम शुरू हुआ और आज नन्ही सी बच्ची अपने दादा के घर आएगी। मदनलाल का कहना है कि कन्या के जन्म होने पर उनके घर और परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल है। बच्ची के स्वागत के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी कन्या के जन्म होने पर उसी तरह से जश्न मनाने की अपील की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!