Edited By Radhika,Updated: 16 Jun, 2025 12:22 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 16 जून को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,264 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 119 एक्टिव केस कम हुए हैं।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 16 जून को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,264 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 119 एक्टिव केस कम हुए हैं। यह गिरावट दर्शाती है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ रही है।
केरल में सबसे अधिक गिरावट, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी राहत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है, जहां यह संख्या घटकर 1,920 रह गई है। अकेले केरल में 87 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 38, दिल्ली में 33, तमिलनाडु में 23, गुजरात और हरियाणा में 8-8, पंजाब में 7, आंध्र प्रदेश में 6, असम में 4, उत्तराखंड में 3, जम्मू-कश्मीर में 2 और पुडुचेरी में 1 सक्रिय केस की गिरावट आई है। यह उन राज्यों के लिए राहत की बात है जहां पहले संक्रमण के मामले अधिक थे।

उत्तर प्रदेश में 37 नए केस
कुछ राज्यों में अभी भी संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 30, कर्नाटक में 18, मणिपुर में 5, झारखंड और मध्य प्रदेश में 4-4, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में एक-एक नए मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 275 तक पहुंच गई है। इन राज्यों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
24 घंटे में 11 मरीजों की मौत
गंभीर चिंता का विषय यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोविड से 10 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। इससे पहले 15 जून को 10 मरीजों की मृत्यु हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 11 मौतों में से सबसे अधिक 7 मौतें केरल में हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। ये आंकड़े बताते हैं कि भले ही सक्रिय मामले कम हो रहे हैं, लेकिन बीमारी की गंभीरता अभी भी मौजूद है।
सतर्कता अभी भी जरूरी
देश में संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में दिख रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि नई वैरिएंट्स और मौसम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और टीकाकरण को अपडेट रखना आवश्यक है ताकि संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।