पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और चैनल्स भारत में फिर से एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा था बैन

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 10:03 PM

pakistani social media accounts and channels are active again in india

22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम (बैसरन घाटी) में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के बाद, भारत ने जब ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

नेशनल डेस्कः  22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम (बैसरन घाटी) में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के बाद, भारत ने जब ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसी के साथ भारत ने डिजिटल स्तर पर भी जवाबी कार्रवाई की और 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को और कई सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया। 

बैन की प्रमुख कार्रवाइयां:

PunjabKesari
बैन हटने का संकेत:
हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर स्पष्ट रूप से यह देखने को मिल रहा है कि बैन हटाया गया है:

  • बुधवार से इंस्टाग्राम पर मावरा होकेन, युमना ज़ैदी, अहद रज़ा मीर, दानिश तैमूर, सबा कमर और शाहिद अफरीदी आदि के अकाउंट्स भारत में फिर दिखने लगे हैं।

  • यूट्यूब पर फिर से Hum TV, ARY Digital, Har Pal Geo जैसे चैनल्स स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुए हैं।

कुछ बारीक अंतर:

  • अभी भी महिरा खान, हानिया आमिर, अली जाफर जैसे बड़े नामों के खाते ब्लॉकेड हैं, जबकि कुछ "बी‑लिस्ट" स्टार्स के खाते वापस सक्रिय हुए हैं।

  • दावा ये भी है कि Hania Aamir का मूल खाता हटा देने के बाद उन्होंने एक नया सार्वजनिक खाता बनाया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मकसद भारतीय दर्शकों को लक्षित करना नहीं था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!