सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, अब आप भी काट सकते हैं किसी का चालान, हर महीने कमाएं 50,000... जानें कैसे

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 06:00 PM

not just the traffic police now you too can issue a challan to someone

अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काट सकते हैं और इसके बदले हर महीने 10,000 से 50,000 रुपए तक इनाम भी पा सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एक खास मौका दिया है। इसके लिए "प्रहरी ऐप" की मदद ली...

नेशनल डेस्क: अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काट सकते हैं और इसके बदले हर महीने 10,000 से 50,000 रुपए तक इनाम भी पा सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एक खास मौका दिया है। इसके लिए "प्रहरी ऐप" की मदद ली जा रही है।

कैसे काम करता है प्रहरी ऐप?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक, किसी को भी बस "प्रहरी ऐप" को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। फिर ओटीपी के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आपको सड़क पर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे- जैसे बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, रेड लाइट जम्प करना- तो उस वाहन की साफ फोटो खींचकर ऐप में अपलोड करनी होती है। साथ ही, फोटो के साथ तारीख, समय और जगह की जानकारी भी देनी होती है।

फिर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उस फोटो को चेक करती है। अगर फोटो सही पाई गई और नियम तोड़ा गया है, तो वाहन मालिक को चालान भेज दिया जाता है। फोटो भेजने वाले व्यक्ति को भी इसकी जानकारी दे दी जाती है।

चालान भेजो, इनाम पाओ

डीसीपी के अनुसार, हर दिन लोग 14 से 1500 तक चालान फोटो भेज रहे हैं। हर महीने ट्रैफिक पुलिस यह देखती है कि किसने सबसे ज्यादा सही चालान भेजे। टॉप करने वालों को इनाम दिए जाते हैं:

  • पहला स्थान- ₹50,000
  • दूसरा स्थान- ₹25,000
  • तीसरा स्थान- ₹15,000
  • चौथा स्थान- ₹10,000

यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बेरोजगार हैं या जो समाज की मदद करना चाहते हैं। कई लोग अब ग्रुप बनाकर मिल-जुलकर इस काम में लगे हैं।

इसका फायदा क्या है?

इससे एक तरफ लोगों को कमाई का मौका मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों का पालन भी बढ़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इससे बड़ी मदद मिल रही है और सड़क पर हादसे भी कम होने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!