हवाईअड्डे पर रातभर रोके जाने के बाद असम से वापस लौटे TMC नेता

Edited By vasudha,Updated: 03 Aug, 2018 11:37 AM

tmc leader returned from assam

असम के सिलचर हवाईअड्डे पर रात भर रोके जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के आठ सदस्यीय शिष्टमंडल के छह सदस्य आज सुबह वापस लौट गय जबकि अन्य दो दिन में लौटेंगे। काछाड़ जिले के उपायुक्त एस लक्ष्मणन ने बताया कि दो अन्य सांसद ममताबाला ठाकुर और अर्पिता घोष आज...

नेशनल डेस्क: असम के सिलचर हवाईअड्डे पर रात भर रोके जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के आठ सदस्यीय शिष्टमंडल के छह सदस्य आज सुबह वापस लौट गय जबकि अन्य दो दिन में लौटेंगे। काछाड़ जिले के उपायुक्त एस लक्ष्मणन ने बताया कि दो अन्य सांसद ममताबाला ठाकुर और अर्पिता घोष आज दिन में राज्य से लौट जाएंगे। कल दोपहर सिलचर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद शिष्टमंडल के सदस्यों को एहतियात के तौर पर रोक लिया गया था।   

रोके गये सांसदों में शामिल राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि हम वापस जा रहे हैं। पुलिस ने हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। हमने कई बार उनसे आग्रह किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। हमने हवाईअड्डे पर तीन कमरों में रात बिताई। इस शिष्टमंडल में रॉय के अलावा, सांसद काकोली घोष दस्तीदार, रत्ना डे नाग और नदीमुल हक, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मोहुआ मैत्रा शामिल थे।  इन सभी को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी का मसौदा आने के बाद असम में स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा था। बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश में च्च्सुपर इमरजेंसी’’ लगाने का आरोप लगाया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!