20.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस GX (O)

Edited By Radhika,Updated: 15 Apr, 2024 05:01 PM

toyota innova highcross gx o launched at rs 20 99 lakh

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 20.99 लाख-21.13 लाख रुपये है और यह सात और आठ-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध करवाई गई है। पिछले टॉप-स्पेक हाइक्रॉस पेट्रोल GX वैरिएंट की तुलना में, GX (O) में अधिक सुविधाएँ जोड़ी गई...

ऑटो डेस्क: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 20.99 लाख-21.13 लाख रुपये है और यह सात और आठ-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध करवाई गई है। पिछले टॉप-स्पेक हाइक्रॉस पेट्रोल GX वैरिएंट की तुलना में, GX (O) में अधिक सुविधाएँ जोड़ी गई हैं।

एक्सटीरियर और इंटीरियर- 

हाईक्रॉस GX (O) की कीमत समकक्ष GX वेरिएंट से लगभग 1.2 लाख रुपये अधिक है। इसमें फ्रंट एलईडी फॉग लाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और रियर डिफॉगर जैसी सुरक्षा किट जोड़ी है। इंटीरियर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और वायरलेस एप्पल कारप्ले जैसे आरामदायक फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन-

टोयोटा हायरकॉस जीएक्स (ओ) को 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन - ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, सुपर व्हाइट और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक में पेश किया है।

पावरट्रेन- 

हायरकॉस जीएक्स (ओ) में 174hp, 205Nm, 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है और इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल एफिशेयंसी 16.13kpl की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!