UP: संतकबीरनगर में पलटी नाव, दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत

Edited By Yaspal,Updated: 05 May, 2024 06:12 PM

up three people including two children died due to drowning

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा में रविवार को डोंगी नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा में रविवार को डोंगी नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने यहां बताया कि मझौरा ग्राम पंचायत के नकहा निवासी 50 वर्षीय गोपाल पुत्र बरखू, आठ वर्षीय शिवम पुत्र सुनील, नौ वर्षीय आर्यन पुत्र शैलेन्द्र एवं अन्य लोग रविवार की सुबह भैंस चराने कुआनो नदी के तट पर गए हुए थे। भैंसें नदी में चली गयीं। कुछ देर बाद सभी भैंसें नदी के दूसरे छोर गोपालपुर गांव के सिवान में पहुंच गईं।

भैंस वापस लाने के लिए एक डोंगी नाव पर सवार होकर गोपाल, आर्यन व शिवम नदी पार करने लगे। नाव अभी बीच मझधार में पहुंची ही थी तभी अचानक पलट गई। नाव पलटने से उस पर सवार तीनों लोग नदी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख अन्य चरवाहों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई। लगभग दो घण्टे के प्रयास के बाद नदी में डूबे तीन लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें आनन फानन सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!