Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Jan, 2020 12:14 PM
आपने अक्सर लोगों को चलती ट्रेन पकड़ते देखा होगा और कई बार तो ट्रेन पूरी तरह से रूकती भी नहीं है और लोग उससे उतरने लग जाते हैं। ऐसे करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि आप किसी और कि नहीं बल्कि अपनी ही जान जोखिम में डालते हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष...
नेशनल डेस्कः आपने अक्सर लोगों को चलती ट्रेन पकड़ते देखा होगा और कई बार तो ट्रेन पूरी तरह से रूकती भी नहीं है और लोग उससे उतरने लग जाते हैं। ऐसे करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि आप किसी और कि नहीं बल्कि अपनी ही जान जोखिम में डालते हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक 60 साल का बुजुर्ग चलती ट्रेन में दौड़ कर चढ़ने की कोशिश करता दिख रहा है।
चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में बुजुर्ग प्लेटफार्म पर गिर गया लेकिन गनीमत है कि वहां मौजूद RPF कांस्टेबल दौड़कर बुजुर्ग को बचा लेते हैं। अगर समय रहते बुजुर्ग को न बचाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। केंद्रीय रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि गया स्टेशन पर तैनात RPF कांस्टेबल दिलीप और अविनाश ने ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। उनका यह कार्य सराहनीय है। मेरी सभी से अपील है कि चलती ट्रेन में उतरने या चढ़ने का प्रयास न करें, यह आपके जीवन के लिए खतरनाक है।