हर मौसम में सिर्फ 1 कपड़े में.... इस आदत की वजह से कहैन्या से नाम पड़ा मोगली

Edited By Radhika,Updated: 27 Jan, 2024 01:51 PM

wearing only 1 piece of clothing in every season got the name mowgli

आज के समय में लोग वायरल होने के लिए अलग-अलग कारनामे करते हैं। इस 19 साल के कन्हैया की एक अजीब आदत ने इसे पूरे जिले में फेमस कर दिया है। आदत की वजह से उसे गांव के लोग मोगली बुलाने लगे हैं।

नेशनल डेस्क: आज के समय में लोग वायरल होने के लिए अलग-अलग कारनामे करते हैं। इस 19 साल के कन्हैया की एक अजीब आदत ने इसे पूरे जिले में फेमस कर दिया है। आदत की वजह से उसे गांव के लोग मोगली बुलाने लगे हैं। जानते हैं कन्हैया कि ऐसी कौन सी आदत ने उसे फेमस कर दिया-

PunjabKesari

मोगली यानि की कन्हैया हर तरह के मौसम में एक ही तरह का कपड़ा पहनता है। इतना ही नहीं वह कॉलेज मे भी निकर और एक टॉवेल डालकर चला जाता है। अक्सर लोग उन्हें देखकर हैरानी के भाव देते हैं शर्माने लगते हैं। कन्हैया का कहना है कि उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। स्कूल से लेकर कॉलेज जाने तक उनकी इस आदत में बदलाव नहीं आया। वह अपने शरीर में टॉवेल ओढ़कर वह कॉलेज जाता है और अक्सर एक ही कलर की निकर पहनता है। परिवार के अनुसार किसी भी अन्य कलर की निकर उसे पसंद नही है।   

PunjabKesari

मां का कहना है कि बचपन में कन्हैया दूसरे बच्चों की ही तरह था। कपड़े पहनना उसे काफी अजीब लगता था, वहीं 4-5 साल के होने पर उसने कपड़े पहनना ही बंद कर दिया। कई बार कपड़े पहनने पर फाड़ देता था। मौसम कैसा भी हो उसे निकर के अलावा कुछ पहनना पसंद नहीं है।

PunjabKesari

कन्हैया पढ़ाई में काफी अच्छा था। सभी को उसकी आदत के बारे में पता था। गांव के सरकारी स्कूल में भी वह निकर में जाता था। पहले तो उसे देख दूसरे बच्चे हंसने लगे. ब्लकि टीचर ने भी उसे क्लास में आने से मना कर दिया। परिवारवालों के आवेदन के बाद उसकी स्कूलिंग पूरी हुई। इसके लिए उन्होंने क्लेक्टर से मुलाकात के बाद बैठने की इजाज़त मिली।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!