Breaking




आधा भारत नहीं जानता CNG भरवाते समय कार से बाहर क्यों निकलते हैं! नहीं उतरे तो क्या होगा?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 18 Apr, 2025 12:33 PM

why do you have to get out of the car while filling cng

सीएनजी कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि जब CNG पंप पर गैस भरवाई जाती है, तब सभी यात्रियों को गाड़ी से बाहर क्यों निकलना पड़ता है। बहुत से लोग इसे एक सामान्य नियम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं

नेशनल डेस्क: सीएनजी कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि जब CNG पंप पर गैस भरवाई जाती है, तब सभी यात्रियों को गाड़ी से बाहर क्यों निकलना पड़ता है। बहुत से लोग इसे एक सामान्य नियम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इसके पीछे एक बेहद जरूरी और सेफ्टी से जुड़ा कारण छिपा है।

CNG कार में भरती है हाई प्रेशर गैस

CNG यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस, बहुत अधिक दबाव पर गाड़ियों में भरी जाती है। जब CNG पंप पर कार में गैस भरवाई जाती है तब पाइप के अंदर 200 से 250 बार तक का प्रेशर रहता है। इतने हाई प्रेशर में गैस को गाड़ी में लगे सिलेंडर में डाला जाता है और अगर कार में बैठे लोग अंदर रहते हैं तो वजन के कारण कार पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे गैस लीक या हादसा होने की संभावना रहती है।

क्यों है इतना खतरनाक?

CNG एक ज्वलनशील गैस है, और अगर भरते समय गैस लीक हो गई या नोज़ल सही से फिट नहीं हुआ तो आग लगने का खतरा भी हो सकता है। यही वजह है कि CNG पंप पर यह सख्त नियम है कि सभी लोग कार से बाहर निकलें और ड्राइवर भी इंजन बंद करके ही गैस भरवाए।

CNG गैस की गंध भी है नुकसानदायक

CNG गैस में एक खास तरह की तेज़ गंध होती है जिसे सूंघना कई बार सिर दर्द, चक्कर या सांस की दिक्कत पैदा कर सकता है। कुछ लोग इससे एलर्जिक भी होते हैं। इसलिए भी यह सलाह दी जाती है कि गैस भरवाते समय कार से बाहर रहना ही बेहतर होता है।

ओवरफिलिंग से बढ़ता है हादसे का खतरा

CNG सिलेंडर की एक सीमित क्षमता होती है। अगर उसमें जरूरत से ज्यादा गैस भर दी जाती है यानी ओवरफिलिंग हो जाए तो अंदर का दबाव बढ़ जाता है। इससे टंकी फटने जैसी खतरनाक घटना हो सकती है। इसलिए हमेशा भरोसेमंद पंप से ही गैस भरवाएं और ओवरफिलिंग न होने दें।

पेट्रोल-डीजल में क्यों नहीं होता ऐसा?

पेट्रोल या डीजल कार में भरते समय ऐसा कोई नियम नहीं होता क्योंकि उसमें कोई हाई प्रेशर पाइप नहीं होता। साथ ही, ये ईंधन उतने खतरनाक और प्रेशर पर निर्भर नहीं होते जितने कि CNG होती है। यही वजह है कि वहां आप गाड़ी के अंदर बैठ सकते हैं लेकिन CNG के दौरान नहीं।

CNG भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान:

  1. गाड़ी पूरी तरह बंद होनी चाहिए

  2. सभी पैसेंजर कार से बाहर निकलें

  3. गैस नोज़ल सही से जुड़ा है या नहीं जरूर चेक करें

  4. ओवरफिलिंग से बचें

  5. भरोसेमंद और अधिकृत पंप से ही गैस भरवाएं

  6. गैस भरते समय मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न करें

सीएनजी कार खरीदने से पहले जानें यह बात

आजकल कई कंपनियां ऐसी CNG कारें भी ऑफर कर रही हैं जिनमें बूटस्पेस के साथ कोई खास समझौता नहीं करना पड़ता। हालांकि सेफ्टी के लिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाला सिलेंडर और फिटिंग करवाना बेहद जरूरी होता है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!