जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कहा, यथास्थिति में किसी भी बदलाव पर सहमत नहीं होंगे

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Feb, 2022 06:45 PM

won t agree to any change in status quo jaishankar east ladakh standoff

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पर चीन के साथ इस पूरी स्पष्टता के साथ बातचीत कर रहा है कि वह यथास्थिति में किसी भी बदलाव या क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को एकतरफा तौर पर बदलने के किसी भी प्रयास के...

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पर चीन के साथ इस पूरी स्पष्टता के साथ बातचीत कर रहा है कि वह यथास्थिति में किसी भी बदलाव या क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को एकतरफा तौर पर बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होगा।

जयशंकर ने पेरिस में एक विचार मंच में एक संवाद सत्र में कहा कि वह बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल किये जाने को लेकर आशावादी है और दोनों पक्षों के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत के बाद टकराव वाले कई बिंदुओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि हम यथास्थिति में किसी भी बदलाव के लिए सहमत नहीं होंगे।

एलएसी को एक पक्ष द्वारा एकतरफा तौर पर बदलने के किसी भी प्रयास पर हम सहमत नहीं होंगे। इसलिए यह कितना ही जटिल हो, कितना भी समय लगे, कितना भी मुश्किल हो, मुझे लगता है कि यह स्पष्टता हमारा मार्गदर्शन करती है।'' जयशंकर ने कहा कि इस समय सैनिकों का पीछे हटना ही लक्ष्य है और वह मुद्दों के समाधान को लेकर आशान्वित हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!