एनआईटी जालंधर में इंटरएक्टिव सेशन के दौरान आईएएस एलुमनाई ने छात्रों को किया प्रेरित

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 05:52 PM

nit jalandhar ias alumni interaction upsc 2024 success tips

डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर में 7 अगस्त को आईटी ब्लॉक में आईएएस एल्युमनाई के साथ एक सफल संवाद सत्र आयोजित किया गया।इस सत्र में संस्थान के दो प्रतिष्ठित आईएएस एलुमनाई अमित कुमार दीक्षित (यूपीएससी सीएसई 2024) जो कि...

जालंधर: डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर में 7 अगस्त को आईटी ब्लॉक में आईएएस एल्युमनाई के साथ एक सफल संवाद सत्र आयोजित किया गया।इस सत्र में संस्थान के दो प्रतिष्ठित आईएएस एलुमनाई अमित कुमार दीक्षित (यूपीएससी सीएसई 2024) जो कि एनआईटी जालंधर में सिविल इंजीनियरिंग स्नातक थे और सुश्री सदफ मलिक (यूपीएससी सीएसई 2024) जो कि केमिकल इंजीनियरिंग स्नातक थे – शामिल हुए। दोनों एलुमनाई ने बड़े उत्साह के साथ अपना अनुभव और एनआईटी में बिताए गए दिनों की यादें छात्रों के साथ साझा किए।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई, जो सफल आईएएस. एल्युमनाई को सुनने के लिए के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए। श्री दीक्षित ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "अनुशासन, निरंतरता और उद्देश्य की स्पष्टता महत्वपूर्ण है।  उन्होंने सिविल सेवाओं की तैयारी करते समय ध्यान केंद्रित रखने और उपलब्ध संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करने के महत्व पर जोर दिया।वही ,सुश्री मलिक ने कहा, " टेक्निकल बैकग्राउंड से आने के कारण, सही मानसिकता के साथ यूपीएससी को क्रैक करना बहुत संभव है। आपके इंजीनियरिंग के साल आपको समस्या-समाधान सिखाते हैं-तैयारी में उस ताकत का उपयोग करें।

PunjabKesari                      
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया भी मौजूद थे, जिन्हने आईएएस एल्युमनाई की उपलब्धियों पर बहुत गर्व व्यक्त किया |इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. अजय बंसल, डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयरफेयर डॉ. अनीश सचदेवा , चेयरमैन (एलुमनाई अफेयर सेल) और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जतिंदर कुमार रतन, , फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स के साथ उपस्थित रहे।

PunjabKesari

सत्र के अंत में एक ओपन प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जहां छात्रों ने उत्साहपूर्वक तैयारी की रणनीतियों, यूपीएससी की तैयारी के साथ अकादमिक जीवन में संतुलन बनाने, सिविल सेवा से जुड़े अनुभवों और असफलताओं का सामना कैसे करें जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे। हमारे आईएएस एल्युमनाई ने छात्रों को बहुत ही समझदारी और ईमानदारी से जवाब दिए, जिससे वहाँ मौजूद सभी लोग प्रेरित हुए।संस्थान अपने छात्रों को विभिन्न करियर क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने एवं उन्हें सही दिशा प्रदान करने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के सत्र आयोजित करने के लिए तत्पर है|

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!