बादल, भट्ठल, बराड़, सिद्धू, बाजवा, चन्नी जैसे नेताओं को तो लोग अपने गांवों में नहीं घुसने देंगे  : कुलदीप सिंह धालीवाल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 May, 2023 12:18 PM

people will not allow leaders like badal bhattal brar sidhu

पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दावा किया है कि जालंधर में लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अच्छे मार्जन से जीतेगी क्योंकि लोगों में पार्टी के 13 महीने के कार्यकाल को लेकर उत्साह है। इसके अलावा धालीवाल ने मजीठिया, बाजवा पर निशाना साधा...

 जालंधर, 9 मई (अनिल पाहवा) : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दावा किया है कि जालंधर में लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अच्छे मार्जन से जीतेगी क्योंकि लोगों में पार्टी के 13 महीने के कार्यकाल को लेकर उत्साह है। इसके अलावा धालीवाल ने मजीठिया, बाजवा पर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर भी कुछ बातें सांझी की, पेश हैं उनसे की गई बातचीत के प्रमुख अंश:-

दोआबा इलाके को लेकर आपकी क्या सोच है?

दो चीजें हैं, जब तक ग्राऊंड जीरो पर हम नहीं जाते, तब तक कई चीजें नहीं देखते हैं। हम जब दोआबा में से निकलते हैं, हमें बड़े-बड़े मकान देखने को मिलते हैं, बाहर से देखने में लगता है कि दोआबा में जबरदस्त तरक्की की है। यह भी सच है कि दोआबा क्षेत्र में जितने भी घर, कम्युनिटी हाल, गुरुघर बनाने में एन.आर.आई. का अच्छा सहयोग रहा। मैं तो यह सोचता हूं कि सरकारें कहां थीं। गांवों में काम ही नहीं हुआ। जो समस्याएं फिरोजपुर या तरनतारन के बार्डर इलाकों में हैं, ऐसी ही समस्याएं दोआबा इलाके में हैं। कोई गली नहीं बनी हुई, विकास का नामोनिशान नहीं। मास्टर गुरबंता सिंह के एक गांव में मैं प्रचार के लिए गया तो पता लगा कि वहां सरकारी तौर पर एक ईंट तक नहीं लगी, जबकि उनके बेटे पंजाब में अच्छे पद पर रहे हैं।

मान सरकार की क्या उपलब्धियां रहीं?

बिजली के बिल नहीं आ रहे लोग, खुश हैं। प्रचार के दौरान कई लोग मिले, जिन्हें नौकरियां मिलीं। आदमपुर इलाके में मेरी डयूटी लगी थी। भोगपुर चीनी मिल का 30-35 करोड़ रुपया बकाया था, वह भी लोगों को मिल गया। इस बार जो गन्ना किसानों ने दिया, उसकी भी पेमैंट हो गई। मुझे लगता है कि लोग हमारे पक्ष में हैं और लोग आम आदमी पार्टी को ही सफल बनाएंगे। मैं जमीनी स्तर पर लोगों से जो बात करता हूं, तो मैं एक ही बात करता हूं कि हम पांच साल के लिए सबसे जुड़े हैं, कोई एक-दो महीने की बात नहीं है। हमने जो वादे किए हैं, वे पूरे कर रहे हैं। बिजली माफ की, रोजगार दिया, कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया, टोल प्लाजा खत्म कर रहे हैं। हमें अभी सिर्फ 14 महीने का समय मिला है, अभी तो चार साल बाकी हैं।

लॉ एंड आर्डर पर विपक्ष आपको घेर रहा है?

जो पंजाब में ला एंड आर्डर की समस्या है, वह कोई नई नहीं है, बल्कि 1980 से यह समस्या चल रही है। कभी आतंकवाद आ गया, उस पर कंट्रोल हुआ तो कभी गैंगस्टर्स आ गए, कभी ड्रग्स का मुद्दा आ गया, ये सारे मुद्दे पुराने हैं।

बिक्रम मजीठिया कह रहे हैं क्या यही बदलाव था?

हां, बदलाव तो हो गया। बड़े बादल पांच बार मुख्यमंत्री रहे, वह धरती से चले गए। सुखबीर बादल, उनकी पत्नी तथा मजीठिया साहब वे लोग हैं, जिन्हें सोने की थाली में लगा हुआ खाना मिल गया। इनके बड़े बुजुर्गों ने इन्हें ये सब तोहफे में दिया। आज देख लो इनका हाल पूरे पंजाब में 3 सीटें रह गईं। लेकिन हम तो वे लोग हैं, जो साधारण घरों से बाहर निकले हैं या आए हैं। राज्य का मुख्यमंत्री भगवंत मान सिर्फ 7 किले जमीन का मालिक है। बदलाव की बातें करने वाले इन लोगों को यह समझ नहीं आया कि पंजाब के लोगों ने एक सामान्य से दिखने वाले तथा आम घर से निकले भगवंत मान पर विश्वास किया है। ये लोग चुनावों से पहले वीडियो चलाकर प्रचार ही करते रहे। मैं तो यह कहता हूं कि अकाली दल वाले खुद को देखें कि वह 70 सीटें लेने वाले कहां 3 सीटों पर आ गए। यह सब सुखबीर और मजीठिया के कारण ही हुआ है। मेरा दावा है कि अकाली दल अब खत्म है।

बाजवा कह रहे हैं कि कर्ज लेकर सरकार चला रहे हो ?

मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछना चाहता हूं कि पिछली सरकार किसकी थी। शायद वह भूल गए हैं कि पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा बाद में चरणजीत चन्नी मुख्यमंत्री थे। बाजवा साहब तब राज्यसभा के मैम्बर थे। लोकसभा के भी सदस्य रहे। मैं तो यह पूछता हूं कि पिछले पांच साल में पंजाब में काम क्या हुआ, वही बता दें। 1980-90 के दशक से यह कर्जा चल रहा है, तब किसकी सरकारें थीं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह बादल की सरकारें ही चलती रहीं और यह कर्जा बाजवा जैसे लोगों के कारण ही पंजाब के सिर पर चढ़ा है, जबकि अब भगवंत मान सरकार तो कर्जा उतार रही है। कर्जे के तौर पर बिजली बोर्ड की अभी हाल ही में 20 हजार करोड़ की सबसिडी दी है। बाजवा साहब तो बातों में मास्टर हैं, पर हम काम की बात करते हैं।

सी.एम. कह रहे थे कि बाजवा मुख्यमंत्री की कुर्सी मांग रहे थे ?

(हंसते हुए) यह तो कई कुछ मांग रहे थे। मुख्यमंत्री की सीट तो मांग ही रहे थे, अगर केजरीवाल साहब डिप्टी सी.एम. के लिए भी कहते तो वो भी मान जाते। चार साल तो अपने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खिलाफ ही लड़ते रहे। लेकिन जब बटाला की सीट हासिल हो गई तो कैप्टन के खिलाफ बोलना भी बंद हो गया। उससे पहले सोनिया गांधी के आगे गुहार लगा लगाकर राजाशाही की बातें करते थे।

भाजपा इस बार ज्यादा एक्टिव है, क्या लगता है?

शहरों में पहले भी भाजपा एक्टिव रही है। लेकिन पंजाब गांवों में बसता है, गांवों में जब जाकर भाजपा वोट मांगेगी तब पता लगेगा। मुझे तो यह लगता है कि शहरी इलाकों में भाजपा को शायद कांग्रेस से भी ज्यादा वोटें मिल जातीं।

इस बार का चुनाव उम्मीदवारों का नहीं, बल्कि दिग्गजों के बीच, आप क्या सोचते हो?

इन उम्मीदवारों ने अपनी कोशिश की है, लेकिन फालतू की बयानबाजी उम्मीदवारों के बीच में नहीं हुई। कांग्रेस के उम्मीदवार ने स्व. चौधरी साहब के नाम पर वोट मांगा है। अपनी पार्टी तक ही सीमित रहे। आम आदमी पार्टी, भाजपा तथा शिरोमणि अकाली दल इन सबके उम्मीदवार सुलझे हुए हैं और किसी ने भी फालतू की बयानबाजी करने में पूरी कोताही बरती। बड़े लीडर आपस में उलझते रहे। बिक्रम मजीठिया कई जगह सी.एम. को लेकर गलत बोले, वो चाहते थे कि हम भी गलत बोले, लेकिन हम मुद्दों पर ही रहे। हमने फालतू कोई बात ही नहीं की, सिर्फ अपनी उपलब्धियां लोगों को बताईं। जहां तक बाजवा की साहब की बात है तो उनसे आप वैसे भी उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि वह तो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ही भागते रहे हैं। बादल, भट्ठल, बराड़, सिद्धू, बाजवा, चन्नी ये सब लोग पंजाब की राजनीति में दोबारा नहीं दिखेंगे। अभी आने वाले समय में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने काम ही इतने कर देने हैं कि लोगों ने इन नेताओं को अपने गांव में घुसने नहीं देना।

सी.एम. मान की किन बातों से प्रभावित हैं?

सबसे बड़ी बात तो ईमानदारी, जो उनमें कूट-कूट कर भरी है। दूसरी बात उनकी रग-रग में पंजाब बसता है। राजनीति में भी ईमानदार लोग हैं, ये मान साहिब को देखकर लगता है। 15-20 साल में अकाली तथा कांग्रेसी नेताओं ने जिस तरह की सियासत की है, उससे राजनीति पर से लोगों का विश्वास ही उठ गया है। लोगों को लगने लग गया कि ये सब नेता चोर ही हैं।  

विपक्ष वाले कहते हैं कि विजीलैंस को उन पर इस्तेमाल किया जा रहा है?

ऐसा नहीं है, कानून अपना काम करता है। मैं तो कई बार मान साहिब से मांग करता हूं कि 1990 से 2002 तक जितने भी तब एम.एल.ए. या मंत्री बने, उन सबकी जायदाद की जांच करवाई जाए। सब साफ हो जाएगा कि चंडीगढ़ में कोठियां कैसे बन गई। न कोई खुद का काम धंधा, न बच्चे काम करते हैं और न कोई चाचा-ताया काम करता है फिर सब कैसे बन गया। मैं अपनी बात करूं तो इतने सालों से मेहनत करते हुए 5 किले जमीन को साढ़े 5 किले नहीं कर सका। हम भी 1990 से राजनीति में काम कर रहे हैं, हमारे पास तो बड़ी-बड़ी गाड़ियां आई नहीं। अगर यह सब जांच होती है तो पंजाब के लोगों को बहुत कुछ पता लग जाएगा। इन लोगों के तो विदेशों में भी पैसे एडजस्ट हुए हैं।

आदमपुर में आपने काम किया, क्या हालात हैं?

हमारी पूरी पार्टी जालंधर में काम कर रहे हैं, मंत्री-विधायक सब लगे हुए हैं। मुझे यह लगा कि दोआबा के जो हालात हैं, यहां पर कई कमियां हैं। यह इलाका किसी अच्छे नेता की तलाश कर रहा है। कोई टाईम था जब दोआबा के बड़े नेता होते थे, लेकिन आज तो सिर्फ बातें करने वाले ही लीडर बचे हैं। मुझे तो हैरानी होती है कि इतने सालों में गांवों के छप्पड़ तक नहीं ठीक हुए। मुझे लोगों ने गांवों के स्कूल दिखाए, जिनकी हालत खराब है। मैं आदमपुर में था, वहां पर हालात बेहद खराब हैं। मैं लोगों से वायदा करके आया हूं कि हम जीतें या हारे, मैं आदमपुर का विकास जरूर करवाऊंगा। ऐसा विकास किया जाएगा कि कांग्रेस और अकाली नेता देखते रह जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!