राजस्थान: कोटा में चाय पीने गया स्टूडेंट हुआ बेहोश; NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत की क्या वजह?

Edited By Updated: 15 Apr, 2025 08:43 PM

what is the reason behind the death of a student preparing for neet

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय अभ्यर्थी की मंगलवार सुबह संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी की एक वर्ष पहले ‘बाईपास सर्जरी' हुई...

कोटाः राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय अभ्यर्थी की मंगलवार सुबह संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी की एक वर्ष पहले ‘बाईपास सर्जरी' हुई थी। 

पुलिस के मुताबिक, राज्य के पाली जिले का रहने वाला देवकरण सैनी पिछले पांच महीने से ‘हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी' में एक पीजी रूम में रहकर खुद से पढ़ाई कर रहा था। कुन्हाड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि सैनी सुबह करीब आठ बजे लाइब्रेरी से निकला और सड़क किनारे एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुका। 

उन्होंने बताया कि चाय का इंतजार करते समय सैनी अचानक बेहोश हो गया और मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सैनी के दिल में जन्म से ही छेद था और एक वर्ष पहले एम्स में उसकी सर्जरी हुई थी। उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद सैनी नीट की तैयारी शुरू करने के लिए नवंबर में कोटा आ गया हालांकि, उसे शहर के किसी भी कोचिंग संस्थान में दाखिला नहीं मिला, जिसके बाद उसने खुद से पढ़ाई की और ऑनलाइन कोचिंग ली। 

अधिकारी ने बताया कि युवक सर्जरी के बाद की देखभाल के लिए नियमित दवाइयां ले रहा था और उसके कमरे से चिकित्सक के पर्चे व दवाइयां मिलीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक को दिल का दौरा पड़ने की संभावना है हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!