विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ रहे शिखर और यादव

Edited By ,Updated: 27 Mar, 2015 10:49 PM

article

विश्वकप के सेमीफाइनल में सह मेजबान आस्ट्रेलिया से 95 रन से हारकर अपना ताज गंवा बैठी टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में ओपनर ...

नई दिल्ली: विश्वकप के सेमीफाइनल में सह मेजबान आस्ट्रेलिया से 95 रन से हारकर अपना ताज गंवा बैठी टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज उमेश यादव सर्वश्रेष्ठ रहे। शिखर ने आठ मैचों में 51.50 के औसत से भारत की ओर से सर्वाधिक 412 रन बनाए जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उमेश यादव ने सेमीफाइनल में अपने चार विकेटों की बदौलत सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाला भारतीय बनने की होड़ में शमी को पीछे छोड़ दिया। यादव ने आठ मैचों में 17.83 के औसत से 18 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में शिखर के बाद रोहित शर्मा (330) रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि विराट कोहली 305 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इनके बाद सुरेश रैना (284) ,कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (237) और अजिंक्या रहाणे(208) का नंबर आया। गेंदबाजी में उमेश यादव(18) के बाद शमी ने 17, मोहित शर्मा ने 13, रविचंद्रन अश्विन ने 13 और रवींद्र जडेजा ने नौ विकेट लिए। क्षेत्ररक्षण के लिहाज से उमेश यादव ने सर्वाधिक आठ और शिखर ने सात कैच लपके। रैना ने छह, शमी ने पांच, विराट ने पांच और रहाणे ने पांच कैच लपके।  विकेटकीपिंग में कप्तान धोनी विकेट के पीछे 15 शिकार के साथ फाइनल से पहले तक सबसे आगे हैं। हालांकि फाइनल में आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोंची के पास धोनी को पीछे छोडऩे का मौका रहेगा।

हैडिन ने अब तक 14 और रोंची ने 13 शिकार किए है। भारत का इस विश्वकप में सर्वाधिक स्कोर सात विकेट पर 307 रन रहा जो उसने ग्रुप चरण में मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। भारत ने बंगलादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी 300 रन का आंकड़ा छुआ। विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाने का श्रेय शिखर और रोहित के नाम संयुक्त रूप से रहा। शिखर ने मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 और रोहित ने इसी मैदान पर बंगलादेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में 137 रन बनाए। शिखर ने टूर्नामेंट में हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ 100 रन बनाए थे। भारत के अन्य शतकधारियों में सुरेश रैना (नाबाद 110) और विराट कोहली (107 रन) शामिल रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!