आसान नहीं थी गीता की कहानी, शॉर्ट्स पहनने पर लोग कहते थे बेशर्म

Edited By Updated: 24 Dec, 2016 10:35 AM

dangal  mahavir singh phogat  training  film

शुक्रवार को लॉन्च हुई फिल्म ''दंगल'' फोगाट बहनों की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में इन बहनों की लग्न और मेहनत..

नई दिल्ली: शुक्रवार को लॉन्च हुई फिल्म 'दंगल' फोगाट बहनों की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में इन बहनों की लग्न और मेहनत को दिखाया हैं, कि किस तरह इन बहनों ने देश का नाम रोशन कर दिया।  

पिता का सपना किया पूरा 
हरियाणा के जाट परिवार में जन्मीं गीता 4 बहनों में सबसे बड़ी हैं। इनके पिता महावीर सिंह फोगाट का हमेशा से सपना था कि उनकी बेटियां रेसलिंग में भारत का नाम करें। महावीर सिंह फोगाट खुद ये सपना नहीं पूरा कर पाए थे इसलिए उन्होंने सबसे पहले गीता को इसकी ट्रेनिंग देना शुरू की।

शॉर्ट्स पहने पर सुननी पड़ती थी लोगों की बातें 
इस करियर की शुरुआत से ही गीता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हर कदम में उन्हें ये सुनने को मिलता था कि वह एक लड़की है पहलवानी करना मर्दों का खेल है। यहां तक ही नहीं जब उन्होंने अपने बाल कटवा दिए और सूट छोड़कर अच्छी ट्रेनिंग के लिए शॉर्ट्स पहनना शुरु कर दिया तो लोग उन्हें बेशर्मी बताया करते थे, लेकिन उन्होंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और पूरी मेहनत, जी-जान से देश का नाम रोशन कर दिखाया। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!