हैरान हूं क्योंकि स्थापित टीम में चयन की उम्मीद नहीं की थी : नेगी

Edited By Updated: 01 Feb, 2016 07:46 PM

i am surprised because i did not expect to set up the team selection negi

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3-0 से श्रृंखला जीती हो तब किसी की भी उम्मीद नहीं...

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने जब आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3-0 से श्रृंखला जीती हो तब किसी की भी उम्मीद नहीं थी कि चयनकर्ता टीम में बदलाव करेंगे और यही वजह है कि पवन नेगी को जब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में चयन का पता चला तो उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज नेगी ने कहा, ‘‘मैं नहीं कहूंगा कि मैं भौचक्का था क्योंकि मैं सीमित आेवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। 
 
लेकिन यह कहना गलत होगा कि मैं हैरान नहीं था क्योंकि मुझे उस टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी जिसने टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीती थी। अब मैं टीम में हूं और यदि मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं इस अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा।’’ नेगी से पूछा गया कि उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा, उन्होंने कहा, ‘‘ कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ 2014 चैंपियन्स लीग टी-20 का फाइनल जिसमें मैंने पांच विकेट लिए थे। 
 
जिस मैच में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल रहे हों उसमें मैन आफ द मैच हासिल करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा कि मैं भारत की तरफ खेल सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा जो समर्थन किया उसे नहीं भूल सकता हूं। एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि इस स्तर पर मुख्य मानदंड लगातार अच्छे प्रदर्शन करने की काबिलियत है। ’’ असल में कुछ महीने पहले जब धोनी नेशनल स्टेडियम में अभ्यास करना चाहते थे उन्होंनेे नेगी को बुलाया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!