अपने ग्रहीय वंशजों को निगल रहे तारे को खगोलविदों ने ढूंढा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Dec, 2017 08:08 AM

astronomers find the star swallowing their planetary descendents

खगोलविदों ने सूर्य की तरह के एक तारे की खोज की है जो धीरे-धीरे अपने ‘वंशजों’ को निगल रहा है। यह तारा अपनी कक्षा में एक या अधिक ग्रहों को गैस और धूल की भारी घटाओं में तबदील कर रहा है। यह तारा पृथ्वी से तकरीबन 550 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। इस दूरस्थ...

न्यूयार्क: खगोलविदों ने सूर्य की तरह के एक तारे की खोज की है जो धीरे-धीरे अपने ‘वंशजों’ को निगल रहा है। यह तारा अपनी कक्षा में एक या अधिक ग्रहों को गैस और धूल की भारी घटाओं में तबदील कर रहा है। यह तारा पृथ्वी से तकरीबन 550 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। इस दूरस्थ तारे का नाम आरजेड पीसियम है। 


यह मीन नक्षत्र में स्थित है।  अमरीका में इंडियाना यूनिवर्सिटी की कैथरीन पिलाचॉवस्की ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह ग्रहों के लिए असामान्य नहीं है कि वे युवा सौर प्रणाली की ओर बढ़ें क्योंकि हमने ‘गर्म बृहस्पति’ के साथ कई सौर प्रणालियां पाई हैं। गर्म बृहस्पति गैसीय ग्रह है जो आकार में बृहस्पति के समान है लेकिन परिक्रमा अपने तारों के बेहद करीब करता है।’’ 


पिलाचॉवस्की ने कहा कि यह ग्रह व्यवस्था के विकास में बेहद दिलचस्प चरण है और हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने प्रक्रिया के मध्य में सौर प्रणाली को पकड़ा है क्योंकि यह तारों के जीवनकाल की तुलना में बेहद तेजी से होता है।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!