यात्री वाहन खंड में मारुति, टाटा मोटर्स, रेनो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

Edited By ,Updated: 19 Mar, 2017 03:59 PM

msi sales network breaches 2k mark  reach grows to 1 643 cities

देश में यात्री वाहन खंड में काम कर रही 7 प्रमुख कंपनियों में मारुति सुुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स तथा रेनो ही एेसी हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़ी हैं।

नई दिल्लीः देश में यात्री वाहन खंड में काम कर रही 7 प्रमुख कंपनियों में मारुति सुुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स तथा रेनो ही एेसी हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़ी हैं। हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हौंडा कार्स इंडिया तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सभी की बाजार हिस्सेदारी में उक्त अवधि के दौरान गिरावट आई।  

अप्रैल-फरवरी के दौरान बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल-फरवरी के दौरान 9.16 प्रतिशत बढ़कर 27,64,206 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 25,32,288 इकाई थी। प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़कर 47.6 प्रतिशत हो गई। कंपनी ने इस दौरान 13,15,946 इकाई बेची। पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 46.85 प्रतिशत थी और कंपनी ने 11,86,456 इकाई बेची थी।  

हालांकि दूसरे स्थान पर आने वाली हुंदै मोटर की बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में घटकर 16.82 प्रतिशत पर आ गई। इस दौरान कंपनी ने 4,64,948 वाहन बेचे। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी ने 4,43,123 इकाई बेची थी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 17.49 प्रतिशत थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी में 2,10,776 इकाई रही और इसके साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.62 प्रतिशत रही। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.27 प्रतिशत थी और उसने 2,09,422 वाहन बेचे थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!