प्याज का दाम पिछले साल से 80% कम, किसानों को नुकसान

Edited By ,Updated: 19 Oct, 2016 11:32 AM

onion nanasaheb patil

अक्तूबर में प्याज की कीमत पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 80 फीसदी और अक्तूबर 2014 से तकरीबन 66 फीसदी कम है।

पुणेः अक्तूबर में प्याज की कीमत पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 80 फीसदी और अक्तूबर 2014 से तकरीबन 66 फीसदी कम है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों की तरफ से खरीदा गया 50 फीसदी प्याज पहले ही वेयरहाउसों में सड़ रहा है। लासलगांव एपीएमसी में प्याज की न्यूनतम कीमत पिछले दो महीने से 2 रुपए प्रति किलो है, जबकि कर्नाटक से खरीफ सीजन के प्याज की आवक भी शुरू हो गई है। चूंकि महाराष्ट्र की खरीफ फसल भी अगले महीने से आने की उम्मीद है, लिहाजा स्टोरेज में रखे गए प्याज की कीमतों में और गिरावट हो सकती है। अक्तूबर 2015 में लासलगांव एपीएमसी में प्याज का औसत होलसेल भाव 32.48 रुपए प्रति किलो था, जो अक्तूबर 2016 में घटकर 5.85 रुपए प्रति किलो हो गया। लासलगांव एपीएमसी में प्याज की सबसे सस्ती कीमत 17 अक्तूबर को 1 रुपए प्रति किलो रही। बैंगलूर एपीएमसी में खरीफ प्याज की कीमत 5 से 11 रुपए प्रति कोल के बीच चल रही है। एसएफएसी केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किए गए प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड (पीएसएफ) का मैनेजर है। हालांकि, एजेंसी के टॉप अधिकारियों ने इसके प्रोक्योरमेंट ऑपरेशंस के बारे में जानकारी साझा करने से मना कर दिया। महाराष्ट्र के प्याज कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नेफेड और एसएफएसी की तरफ से खरीदे गए 50 फीसदी से भी ज्यादा प्याज के सड़ जाने का अनुमान है। बाकी प्याज औसतन खरीद मूल्य के महज 50 फीसदी पर बेचे गए। नेफेड के डायरेक्टर नानासाहेब पाटिल ने बताया, 'प्याज खरीदकर उसे रखने में नेफेड को बड़ा नुकसान हुआ। देश के किसानों को भी कुछ इसी तरह का नुकसान है, जिन्होंने 45 लाख टन प्याज का उत्पादन किया। किसानों के इस नुकसान के लिए कोई भी जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है।' एसएफएसी ने 12,567 टन प्याज की खरीदारी की थी और 15 सितंबर के मुताबिक, एजेंसी सिर्फ 5,518.55 टन प्याज बेच सकी। हालांकि, एसएफएसी के टॉप अधिकारियों ने सड़ चुके प्याज और एजेंसी को हुए नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दी। मध्य प्रदेश सरकार ने 62 करोड़ का 10.42 लाख टन प्याज खरीदा था। इनमें से 70 फीसदी प्याज वेयरहाउसों में ही सड़ गए। नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्कीटिंग फेडरेशन (नेफेड0 ने 5,000 टन प्याज खरीदा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!