RBI नीतिगत ब्याज दर में कर सकता है 0.25% की कटौती

Edited By ,Updated: 05 Feb, 2017 03:42 PM

rbi may hold rates this year after 25 bps cut next week nomura

इस बार का बजट मध्यावधिक मुद्रास्फीति नरम रखने की दृष्टि से अच्छा है और इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कर की कटौती कर सकता है

नई दिल्ली: इस बार का बजट मध्यावधिक मुद्रास्फीति नरम रखने की दृष्टि से अच्छा है और इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कर की कटौती कर सकता है और उसके बाद दिसंबर तक नीतिगत दर का यही स्तर बनाए रख सकता है। यह बात वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की एक रिपोर्ट में की गई है।

जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा के अनुसार हालांकि रिजर्व बैंक 8 फरवरी को नीतिगत दर में कटौती कर सकता है लेकिन तेल की ऊंची कीमत और विदेशों में ब्याज दरों को ऊंचा किए जाने के रुझान से वैश्विक कारकों को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक के लिए यह फसैला इतना आसान नहीं है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘सरकार राजकोषीय मजबूती की राह पर बनी हुई है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2017 के लिए 5 प्रतिशत के लक्ष्य से कम रहने की संभावना है। इसे देखते हुए हुम हमारा अनुमान है कि फरवरी को रेपो दर 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 6.0 प्रतिशत की जा सकती है।’’   

इसमें यह भी कहा गया है कि तेल की उंची कीमत, विदेशों में ब्याज दर के स्तर के साथ अंतर कम होने जैसे वैश्विक कारक प्रतिकूल हो रहे हैं, एेसे में नीतिगत दरों में यह कटौती इतना एक ‘कठिन निर्णय होगा।’ नोमुरा का मानना है कि उसके बाद वृद्धि और मुद्रास्फीति दोनों बढ़ेगी, इसको देखते हुए रिजर्व बैंक 2017 में नीतिगत दर को यथावत रखेगा। केंद्रीय बैंक ने 7 दिसंबर को ब्याज दर को यथावत रखा। साथ ही आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 0.5 प्रतिशत कम कर 7.1 प्रतिशत कर दिया। रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा 8 फरवरी को होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!