टाटा मोटर्स की बिक्री 4 प्रतिशत गिरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jun, 2017 05:24 PM

tata motors sales fall 4

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की मई में कुल बिक्री 4.39 प्रतिशत गिरकर 38,361 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 40,123 वाहन थी।

नई दिल्लीः घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की मई में कुल बिक्री 4.39 प्रतिशत गिरकर 38,361 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 40,123 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 3.45 प्रतिशत घटकर 34,461 वाहन रही जो मई 2016 में 35,695 वाहन थी। मई 2017 में कंपनी ने 10,855 यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री की जो पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है, वहीं वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 23,606 वाहन रही। कंपनी के एम.एच.सी.वी. ट्रकों की संपूर्ण बिक्री मई 2017 में 6,522 रही जो मई 2016 से 40 प्रतिशत कम है.वहीं आई.एल.सी.वी. ट्रकों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 2,368 वाहन रही। कंपनी का निर्यात भी 12 प्रतिशत घटकर 3,900 वाहन रहा जो मई 2016 में 4,428 वाहन था।

जी.एम.आर. इंफ्रा को 2,479 करोड़ रुपए का घाटा 
जी.एम.आर. इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध घाटा 2,478.7 करोड़ रपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 1,787 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 272.47 करोड़ रपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 395.25 करोड़ रुपए थी। इसमें कहा गया है कि कंपनी की वित्तीय हालत बेहतर हुई है और उसका सकल रिण 37,480 करोड़ रुपए से घटकर 19,856 करोड़ रुपए रह गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!