Facebook के जरिए इंजीनियरिंग छात्रों को स्टार्टअप से जोडऩे की पहल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Dec, 2017 03:41 PM

initiatives to connect engineering students with startup through facebook

सोशल मीडिया फेसबुक तथा स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव (एसवीको) ने इंजीनियरिंग के छात्रों ...

नई दिल्ली : सोशल मीडिया फेसबुक तथा स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव (एसवीको) ने इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्यम शुरू करने में मदद के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी‘स्टार्टअप’कार्यक्रम से जोडऩे की पहल शुरू की है।  एसवीको के अध्यक्ष संजय विजय कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी ने फेसबुक के साथ पहली बार भारत में स्कूल ऑफ इनोवेशन के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसके जरिए इंजिनियरिंग के छात्रों को कॉलेज स्तर पर ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से अवगत कराकर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सूचना क्षेत्र में तेजी से उभर रही आधुनिक तकनीकी पर आधारित उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी की अवधारणा को बदलकर उन्हें प्रौद्योगिकी पर आधारित कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने वास्ते शुरू किया गया यह स्कूल ऑफ इनोवेशन कार्यक्रम जनवरी 2019 तक चलेगा। इसके तहत पूरे देश में‘स्टार्ट इन कालेज’मुहिम चलायी जाएगी । देशभर से इंजीनियरिंग के लाखों छात्रों को इससे जोड़कर अगले दो साल में चुने गए प्रतिभाशाली छात्रों की दस टीमें तैयार की जाएगी और  चुनी गयी टीमों के प्रतिभाशाली छात्रों को एसको के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म पर काम करने और अपने उत्पाद को बाजारोन्मुखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर इसी प्लेटफार्म से बाजार में उन उत्पादों को पेश किया जाएगा। कंपनी की उपाध्यक्ष (संचालन और पार्टनरशिप्स) सुभा सुंदरराजन ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक तरीके से रूबरू होने के लिए एसवीको के लर्निंग कार्यक्रम के तहत फेसबुक की मदद से अमेरिका के अन्वेषी दौरे पर भेजा जाता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!