गांवों में भी कर सकते है ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Aug, 2017 06:40 PM

this business can also be done in villages  millions of earnings

आम भारतीय ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में शहर जा ...

नई दिल्ली : आम भारतीय ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में शहर जा रहे है और गावों से दूर होते जा रहे है , लेकिन कई सारे लोग एेसे भी है जो शहर से गांव में आकर बिजनेस कर रहे है और लाखों कमाई भी हो रही हैं। अगर आप भी शहर ना जाकर आपने गांव में रहकर अपना बिजनेस करना चाहते है तो आइए जानते है गांव और खेती से जुड़े ऐसे कई बिजनेस आजकल ट्रेंड में हैं जिनसे आप  लाखों कमा सकते हैं, वह भी थोड़े ही खर्चे में। इन बिजनेस से आपकी कमाई शहर में आपकी 50 से 60 हजार की सैलरी से भी काफी ज्यादा होगी।

बिजनेस : डेयरी उद्योग
कमाई : 2 लाख रुपए

डेयरी उद्योग से जुड़े हरिओम नोटियाल ने बताया कि यह उद्योग 5 से 10 गाय व भैंस के साथ शुरू किया जा सकता है। अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सरकार व गैर-सरकारी संस्थाओं की तरफ से 10 लाख रुपए तक की सहायत भी दी जाती है। 

बिजनेस : बकरी पालन
कमाई : डेढ़ लाख तक

गांव में शुरू करने के लिए जो दूसरा बेस्ट बिजनसे है, वो है बकरी पालन। ब्रीडिंग, ऊन और बकरियों का दूध बेचकर इसके जरिए अच्छी इनकम हासिल की जा सकती है। इस उद्योग से जुड़ी श्वेता तोमर बताती हैं कि इसके जरिए उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपए की इनकम होती है। वह कहती हैं कि बकरी पालन सिर्फ गांव में नहीं, बल्कि शहर में भी काफी फायदे का बिजनेस साबित होता है। 

बिजनेस : फूलों की खेती
कमाई : 10 से 12 लाख रुपए तक

एग्रीकल्चर में फ्लोरीकल्चर यानी फूलों की खेती इन दिनों अच्छी इनकम का साधन बन सकती है। इन दिनों जरबेरा की खेती कुछ इसी तरह से लोगों की अच्छी इनकम का सोर्स बन रही है। इसके लिए सरकार अच्छी-खासी सब्सिडी भी दे रही है। अगर आपके पास भी केवल आधा एकड़ जमीन है और शुरूआत में 20 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप भी इस जरबेरा की खेती से इनकम कर सकते हैं।सालाना इनकम की बात करें तो इतने इन्वेस्टमेंट से आप आसानी से 10 से12 लाख रुपए कमा सकते हैं। 

बिजनेस : खजूर की खेती
कमाई : 10 से 20 लाख

राजस्थान के रेगिस्तान में कई किसान अब खजूर की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। खूजर की खेती शुरू करने से पहले आपको थोड़ी रिसर्च करने की जरूरत होगी। आपको देखना होगा कि आपकी जमीन इसके लिए लायक है कि नहीं खजूर की खेती के लिए भूमि और जड़ों में नमी होनी चाहिए। वहीं, तेज धूप भी इसके लिए अहम है। वैज्ञानिकों की मदद से खजूर की खेती अब राजस्थान, गुजरात और देश के अन्य क्षेत्रों में खजूर की खेती को संभव बनाया है।

बिजनेस : एलोवेरा की खेती
कमाई : 8 से 10 लाख रुपए

अगर आप एलोवेरा का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसे आप महज 50 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं।1 हेक्टेयर जमीन पर एलोवेरा की खेती कर आप हर साल 8 से 10 लाख रुपए की इनकम हासिल कर सकते हैं।खेत में एकबार प्लांटेशन करने के बाद आप इससे तीन साल तक इसकी फसल ले सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!