टाइम पत्रिका ने जारी की अमरीकी चुनाव को परिभाषित करने वालों की सूची

Edited By ,Updated: 07 Nov, 2016 06:34 PM

huma abedin humayun khan parents among 45 who defined us presidential elections report

ईमेल विवाद के केंद्र में रही हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी हुमा आबिदीन और अमरीका की प्रथम महिला मिशेल आेबामा उन 45 अमरीकियों की सूची में शामिल...

न्यूयार्क:ईमेल विवाद के केंद्र में रही हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी हुमा आबिदीन और अमरीका की प्रथम महिला मिशेल आेबामा उन 45 अमरीकियों की सूची में शामिल हैं जो वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने की ताकत रखते हैं।इनमें मारे गए पाकिस्तानी अमरीकी सैनिक हुमायूं खान के माता पिता का नाम भी शामिल है।

टाइम पत्रिका ने चुनाव को परिभाषित करने वाले 45 अमरीकियों की सूची प्रकाशित की है।इसमें कहा गया है,‘‘ 45वें राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में केवल हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं बल्कि 45 आम अमरीकी भी हैं जो इस साल के चुनाव की सुर्खियों में हैं।’’आबिदीन के बारे में पत्रिका का कहना है कि क्लिंटन के सर्वाधिक भरोसेमंद सलाहकारों में से एक आबिदीन ‘‘परदे के पीछे रहती हैं और क्लिंटन के बेहद करीब रहकर असीम ताकत रखती हैं।’’ इसमें कहा गया है,‘‘ विदेश मंत्री के रूप में हिलेरी क्लिंटन के कार्यकाल के ईमेल जारी होने और उनके पति को लेकर पैदा हुए सैक्स सैंक्डल तथा पूर्व रिपब्लिकन एंथनी वेनर के चलते आबिदीन ना चाहते हुए भी सुर्खियों में आ गई।’’

क्लिंटन के अभियान दल के ट्रंप विरोधी खेमे की दमदार पैरोकार मिशेल आेबामा हैं।डैमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने शानदार भाषण के बाद मिशेल आेबामा को देशभर में युवा लोगों को ट्रंप के खिलाफ और हिलेरी के पक्ष में लामबंद करने के लिए कालेज परिसरों में भेजा गया जहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के एक्सेस हालीवुड टेप पर रिपब्लिकन उम्मीदवार को आड़े हाथ लिया था।इस सूची में इसके अलावा हुमायूं खान के माता पिता भी शामिल हैं जिसकी इराक में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी और जिसे मरणोपरांत पर्पल हार्ट एवं ब्रोंज स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!