इंडोनेशिया: इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने कैंपस में बुर्के पर लगाया बैन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Mar, 2018 03:51 PM

indonesia islamic university banned the burqe at the campus

निया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। हालांकि यूनिवर्सिटी के इस कदम की मुस्लिम समूहों ने कड़ी आलोचना की है। 25 करोड़ की जनसंख्या वाला इंडोनेशिया दुनिया में सबसे बड़ी...

जकार्ताः दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। हालांकि यूनिवर्सिटी के इस कदम की मुस्लिम समूहों ने कड़ी आलोचना की है। 25 करोड़ की जनसंख्या वाला इंडोनेशिया दुनिया में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है। देश की 87 फीसद आबादी मुस्लिम है। लेकिन हाल के समय में कट्टरपंथी विचारधाराओं के पनपने से इस देश की धार्मिक सहिष्णुता और विविधता की छवि को खतरा पैदा हो गया है। जावा द्वीप के योग्याकार्ता शहर की स्टेट इस्लामिक यूनिवर्सिटी (यूआईएन) ने बुधवार को कहा, बुर्के या नकाब का इस्तेमाल करने वाली 41 छात्राओं को कहा गया है कि अगर वे ग्रेजुएट होना चाहती हैं, तो उन्हें यह पहनावा छोड़ना होगा। इसके लिए उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी।

यूनिवर्सिटी के रेक्टर युदीन वहीउदी ने कहा, 'बुर्का कट्टरता का उदाहरण है। छात्राओं के बुर्का पहनने से शिक्षण प्रक्रियाएं बाधित होती हैं। हम मध्यम इस्लाम को आगे बढ़ा रहे हैं और यह नीति छात्रों के लिए सुरक्षात्मक कदम है।' यूआईएन के इस कदम पर हालांकि कई इस्लामिक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट ने एक बयान में कहा कि ऐसी नीति का कोई मतलब नहीं है। जबकि एक महिला अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि यह महिलाओं की आजादी है कि वे क्या पहनना चाहती हैं? यह उनकी आजादी को सीमित करने का कदम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!