अबु धाबी के अस्पताल में दुनिया की सबसे माेटी महिला

Edited By ,Updated: 05 May, 2017 10:50 AM

world highest weight female iman ahmed abd al ati

सर्जरी से पहले तक दुनिया की सर्वाधिक वजन वाली महिला मानी जाने वाली ईमान अहमद अब्द अल अती को

अबु धाबी: सर्जरी से पहले तक दुनिया की सर्वाधिक वजन वाली महिला मानी जाने वाली ईमान अहमद अब्द अल अती को भारत में वजन घटाने के लिए एक ऑपरेशन किए जाने के बाद इलाज जारी रखने की खातिर अबु धाबी में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ईमान को अबु धाबी के अस्पताल में कल भर्ती कराया गया। मार्च में मुंबई में सर्जरी से पहले उसका वजन करीब 500 किग्रा था। भारत में सर्जरी के बाद उसका वजन 323 किग्रा कम हो गया। उसे एलिफैनटाइसिस सहित कई बीमारियां हैं। एलिफैनटाइसिस में हाथ, पैर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन आ जाती है। 

भारत में वजन कम करने लिए ईमान को तरल आहार पर रखा गया था ताकि डॉक्टर उसकी बैरिएट्रिक सर्जरी कर सकें। मोटापे की बढ़ती समस्या का सामना कर रहे भारत में यह सर्जरी आम है। ईमान एक विशेष एयरबस विमान से फरवरी में भारत आई थी। मुंबई में उसका इलाज करने वाले डाक्टरों ने कहा कि जब उसका वजन 176.6 किग्रा हो जाएगा तब उसके लिए अबु धाबी के वीपीएस बुर्जील अस्पताल में फिजियोथेरेपी का एक साल का कोर्स शुरू किया जाएगा। वीपीएस बुर्जील के मेडिसिन विभाग की निदेशक सैनेट मेयर ने ईमान की यात्रा से पहले कहा था ‘‘हमने ईमान के लिए इटली से एक हाइड्रॉलिक स्ट्रेचर मंगवाया है। सफर में उसके पास इस स्ट्रेचर के साथ साथ डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और नर्सों की सुविधा होगी।’

संयुक्त अरब अमीरात के अखबार की खबर के अनुसार, ईमान की बहन शाइमा भारत में अपनी बहन के इलाज से संतुष्ट नहीं थी। उसने कल कहा ‘मैंने उसकी हालत में अपेक्षित प्रगति न देख कर (संयुक्त अरब अमीरात में) मदद मांगी।’ भारत आने से पहले ईमान मिस्र के इस्कंद्रिया शहर में रहती थी और करीब दो दशक से घर से बाहर नहीं निकली थी। उसके परिवार वालों ने डाक्टरों को बताया कि बचपन में ही उसे एलिफैनटाइसिस होने का पता चला था और धीरे धीरे उसका चलना फिरना बंद हो गया। उसे आघात हुआ और वजन अधिक होने की वजह से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन तथा नींद न आने की समस्या हो गई। वह ठीक से बोल नहीं पाती और आंशिक रूप से लकवाग्रस्त है। 

भारत में किफायती इलाज, अच्छी सेवा और कोई प्रतीक्षा सूची न होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए जाते हैं। पिछले साल जुलाई में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में एक अमरीकी महिला पौलिन पॉटर का नाम दुनिया की सबसे अधिक वजन वाली महिला के तौर पर दर्ज किया गया था। उसका वजन ईमान के वर्तमान वजन से अधिक, 293 किग्रा था। एएफपी 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!