जज के गार्डन में उगी घास खाने पर बकरी पहुंची हवालात, मालिक भी अरेस्ट

Edited By ,Updated: 09 Feb, 2016 05:29 PM

goat on the grass grew in the garden of the judge arrived detention

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के जनकपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास के लान के फूल और पत्तियां चरने की ...

बैंकुंठपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के जनकपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास के लान के फूल और पत्तियां चरने की जुर्रत करने वाली बकरी और उसके मालिक को कई घंटे थाने की हवालात में गुजारना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास में घुसकर एक बकरी पिछले कई दिनों से लगातार घुसकर फूल और पत्तियां चर रही थी। 
 
बकरी के मालिक अब्दुल हसन उर्फ गनपत को कल मजिस्ट्रेट के आवास पर पदस्थ कर्मचारियों ने हिदायत दी तो उसने अपनी बकरी होने से ही मना कर दिया। इसके बाद जनकपुर थाने को सूचना दी गई। पुलिस बकरी को थाने ले गई,जहां उसे लेने गनपत पहुंच गया। इसके बाद मजिस्ट्रेट की शिकायत पर धारा 427 एवं 447 के तहत मामला दर्ज कर गनपत एवं बकरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 
 
कई घंटे थाने में हिरासत में रखने के बाद मामला जमानती धाराओं में दर्ज होने के कारण पुलिस ने मुचलके पर उन्हे रिहा कर दिया। दूसरी और अपुष्ट खबरों के अनुसार गनपत ने न्यायालय की ही जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा है। इस मामले की राजस्व अधिकारी जांच कर रहे है।
 
खबरों के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट के इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए गनपत उन्हे बकरी के जरिए परेशान करने की कोशिश करता रहा है। सच जो भी हो पर इस मामले की गूंज सोशल मीडिया में भी खूब हुई,और लोगो ने बकरी और उसके मालिक दोनो के प्रति काफी सहानुभूति जताई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!