भारतीय हैकर्स का पलटवार, PAK पीपल्स पार्टी समेत 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक

Edited By ,Updated: 26 Apr, 2017 02:21 AM

over 500 websites hacked against indian hackers pak peoples party

देश के चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी .....

नई दिल्ली: देश के चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू की वेबसाइटों सहित दस आधिकारिक वेबसाइटों को मगंलवार को हैक कर लिया गया और उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पोस्ट कर दिए गए। 

इसके चलते कथित भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की 500 से ज्यादा रैंजमवेयर के जरिए वेबसाइट्स हैक कीं। हैकर्स ने पाकिस्तान की 'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी' की वेबसाइट भी हैक करने का दावा किया है। भारत के कथित हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान की 500 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक करने का दावा किया है। इनमें वो वेबसाइट्स भी शामिल हैं जो HTTPS से सिक्योर हैं। 

'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी' की वेबसाइट भी हैक
हैकर्स ने दावा किया है कि उन्होने पाकिस्तान की 'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी' की वेबसाइट भी हैक है। इन वेबसाइट में वहां के सरकारी शिक्षण वेबसाइट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा ट्रेड वेबसाइट्स और रुरल डेवेलपमेंट वेबसाइट्स भी शामिल हैं। हैक की गई वेबसाइट को देखकर लगता है कि केरल साइबर वॉरियर ने किया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दिन के वक्त पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की 10 यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक की थीं। हैक की गई वेबसाइट्स में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी भुवनेश्वर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नेशनल एयरोस्पेस लैबोरैट्रीज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट शामिल हैं। हैकर्स ने इन वेबसाइट्स को हैक करके उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। इसके अलावा कश्मीर के बारे में भी लिखा गया था। हैक की गई वेबसाइट्स में ज्यादातर आर्मी और डिफेंस से जुड़ी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इन वेबसाइट्स की हैकिंग का दावा पाकिस्तान के PHC ग्रुप ने किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!