उरी हमला:PAK पर सख्त हुए मोदी, वॉर रूम में 2 घंटे तक सेना प्रमुखों के साथ की मीटिंग

Edited By ,Updated: 22 Sep, 2016 11:45 AM

pm modi holds a meeting with army in war room

उरी आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार में बैठकों का दौर जारी और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार में बैठकों का दौर जारी और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  20 सितंबर को सेना के वार रूम में थे और इस दौरान उन्हें मैप और रेत के पुतलों के साथ प्रजेंटेशन दिया गया। पीएम मोदी बीते मंगलवार को साउथ ब्लॉक में थे, यहीं पर प्रधानमंत्री कार्यालय है और इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय सटा हुआ है। रक्षा मंत्रालय की इसी ईमारत में है सुपर सीक्रेट यानि सेना का वॉर रूम। यहीं से सेना की सुरक्षा से जुड़ी हलचल पर नजर रखी जाती है। युद्ध के हालात में यही 'वॉर रूम' यानि 'मिलिट्री ऑपरेशन निदेशालय' युद्ध का कंट्रोल रूम भी होता है।

वॉर रूम में बिताए तकरीबन दो घंटे
पीएम मोदी के साथ इस वॉर रूम में तकरीबन दो घंटे तक उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख, थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लंबा वॉर रूम में थे। देश के सबसे ताकतवर कंट्रोल रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वॉर रूम में तमाम खुफिया जानकारी और दुश्मन के ठिकानों के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री के सामने एक बड़े टेबल पर बाकायदा पाकिस्तान के अहम् ठिकानो के नक्शे रखे गए। नक्शे पर दुश्मन के ठिकानों की लोकेशन बताने के बाद सेंड मॉडल यानि रेत से बने मॉडल के जरिए दुश्मन के हूबहू ठिकानों को सामने रखा गया। तीनो सेनाओं के प्रमुखों ने बारी-बारी से पीएम को किसी ऑपरेशन की सूरत में सेना कैसे इन ठिकानों पर कार्रवाई करेगी, इसकी रूपरेखा बताई।

तीनों सेनाओं से मांगा युद्ध पर प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जल, थल और वायु सेना ने सेना के समन्वय और उनकी ताकत की पूरी जानकारी रखी और क पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया। सूत्रों के मुताबिक, तीनों सेनाओं से पीएम मोदी ने युद्ध के हालात पर प्लान मांगा गया है और भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।


Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!