बेटियों के हाथों में अब चूडिय़ां नहीं हथियार हैं, बॉर्डर पर दे रहीं पहरा

Edited By ,Updated: 06 Jul, 2016 04:09 PM

rajasthan the international boundary border ravi gandhi

पचास डिग्री सेल्सियस तापमान मेें भी हिंदुस्तान की बेटियां अपने देश की रक्षा करने और दुश्मन के नापाक इरादों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हाथों में हथियार थामेेे चौकस निगाहों सेेे डयूटी कर रहीं हैं।

जैसलमेर: पचास डिग्री सेल्सियस तापमान मेें भी हिंदुस्तान की बेटियां अपने देश की रक्षा करने और दुश्मन के नापाक इरादों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हाथों में हथियार थामेेे चौकस निगाहों सेेे डयूटी कर रहीं हैं।  सीमा सुरक्षा बल राजस्थान के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि राजस्थान मेें पाकिस्तान से लगती अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर करीब पंाच महीने पहले बीएसएफ की महिलाकर्मियों की तैनाती की गई है। 

गांधी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर फिलहाल पांच प्रतिशत महिलाओं को तैनात किया गया है। आने वाले समय में तैनाती पंद्रह प्रतिशत तक की जाएगी। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार राजस्थान से लगी सरहद पर तैनात हर जवान को ड्यूटी के दौरान जरीकेन में पांच लीटर पानी मिलता है। जवान उसे कपड़े से ढककर जतन से रखते हैं। पानी के साथ नींबू.पानी का पाउच दिया जाता है जो संजीवनी का काम करता है। बीएसएफ के जांबाज दो-दो के ग्रुप में गश्त करते हैं। एक ग्रुप की शिफ्ट छह घंटे की होती है। दो निगरानी टावर के बीच गश्त की दूरी 1200 मीटर होती है।  

 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!