कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी, हिमस्खलन की चेतावनी जारी

Edited By ,Updated: 17 Jan, 2017 08:12 PM

snow avlanche warning issued for kashmir

घाटी में मंगलवार समूह से फिर से बर्फबारी हुई जिससे आम जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

श्रीनगर : घाटी में मंगलवार समूह से फिर से बर्फबारी हुई जिससे आम जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। लोग रोजमर्रा की जरुरतों के लिए पहले से ही जूझ रहे थे अब ताजा बर्फबारी ने लोगों की परेशानी में और इजाफा किया है। भीषण ठंड और सडक़ों पर फिसलन के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय में मंगलवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है और विश्वविद्यालय को अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। घाटी में 2016 में गर्मियों में भडक़ी हिंसा और अशांति के चलते पांच महीने से ज्यादा समय तक कश्मीर विश्वविद्यालय में कक्षाएं बाधित रहने के कारण विश्वविद्यालय को सर्दियों में खुला रखने का फैसला किया गया था, लेकिन अब भीषण ठंड के कारण कक्षाओं को बंद करना पड़ा है।


मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार  कश्मीर घाटी में ठंड से एक दिन की राहत के बाद शीतलहर का कहर फिर शुरू हो गया है और रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे गिर गया है।
बता दें कि लोग कश्मीर में बिजली की किल्लत से पहले ही काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही 24 घंटे में बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। वहीं मौसम विभाग ने ऊंचे इलाको में हिमस्खलन की भी आशंका जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।


इस बीच कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पारा गिर गया है। वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद है।
यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है और आज भी इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की मंजूरी नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा है और सिर्फ  फंसे वाहनों को ही यहां से गुजरने की मंजूरी आज शाम तक मिल सकती है।
घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से पूरे साल कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोडऩे वाले इस अकेले राजमार्ग को कल बंद कर दिया गया था। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कर रात बर्फबारी जारी थी लेकिन आज मौसम शुष्क बना हुआ है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में कल रात 0.5 मिमी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि रात के समय शहर के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में 1.2 मिमी बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। पहलगाम का शून्य से 12.0 डिग्री नीचे लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 10.8 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में आज से दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।


वहीं पर्यटक यहां बर्फबारी का जमकर आनंद उठा रहे हैं। जम्मू.कश्मीर में इस मौसम में पर्यटक बर्फबारी और मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। श्रीनगर के मुगल बगीचों व अन्य स्थानों में पर्यटक जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!