उद्धव ने कश्मीर की स्थिति को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा

Edited By ,Updated: 24 Jul, 2016 08:07 PM

thackeray lashed out at the centre over the situation in kashmir

नरेन्द्र मोदी सरकार पर नए सिरे से निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के केन्द्र के तरीके पर ...

मुंबई: नरेन्द्र मोदी सरकार पर नए सिरे से निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के केन्द्र के तरीके पर आज सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर हिंदुओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में ’विफल’ रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में की तस्वीर साफ नहीं है।   
 
ठाकरे ने 26 जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा,‘‘इसके कश्मीर में स्थिति लिए कौन जवाबदेह है। अमरनाथ यात्रा निलंबित की गई है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है, जवानों पर हमले किए जा रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि सरकार में बदलाव के बाद परिदृश्य बदलेगा।’’  उद्धव ने दावा किया,‘‘केन्द्र और राज्य कश्मीर में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस पर जोर दिया कि अब से आगे हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा। लेकिन घाटी में हिंदू संकट में हैं।’’  
 
भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी रही शिवसेना केन्द्र और महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार में है। उन्होंने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए टेलीविजन पर एक इत्र के विज्ञापन का उल्लेख किया जिसमें कहा जाता है,‘क्या चल रहा है? फोग चल रहा है।’ उन्होंने कहा देश में इसी तरह की स्थिति है। ठाकरे ने कहा कि कोई नहीं समझ पा रहा है कि क्या हो रहा है और कौन कर रहा है। शासन बदल गया लेकिन क्या आम आदमी का जीवन बदला?  
 
उनसे पूछा गया कि क्या वे मोदी को निशाना बना रहे हैं। ठाकरे ने कहा,‘‘में समग्रता में देश के राजनीतिक नेतृत्व के बारे में बात कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री कश्मीर समेत देश के सभी राज्यों में जाते हैं। लेकिन क्यों नही वे इस समय संकट के वक्त कश्मीरी हिंदुओं के साथ खड़े हैं।’’ देश में बढ़ते आईएसआईएस के खतरे संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!