स्पिनरों के खिलाफ गलत शॉट चयन का खामियाजा बल्लेबाजों को भुगतना पड़ा: तिलकरत्ने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Aug, 2017 12:06 AM

batters had to suffer selection of wrong shot against spinners tillakaratne

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच हसन तिलकरत्ने ने आज कहा कि भारतीय गेंदबाजों खास कर स्पिनरों के खिलाफ गलत शॉट चयन का

पल्लेकेले: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच हसन तिलकरत्ने ने आज कहा कि भारतीय गेंदबाजों खास कर स्पिनरों के खिलाफ गलत शॉट चयन का खामियाजा बल्लेबाजों को भुगतना पड़ा। तिलकरत्ने इस बात काफी नाखुश दिखे की भारतीय टीम के 487 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में महज 135 रन पर सिमट गई। उन्होंने कहा कि भारत से पहले जिम्बाब्वे श्रृंखला में भी उनकी टीम के बल्लेबाज स्पिनरों के सामने सहज नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में खिलाडिय़ों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उस प्रदर्शन को यहां जारी नहीं रख सके।’’  बल्लेबाजों के शॉट चयन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते है, शॉट का चयन काफी मायने रखता है। बल्लेबाज काफी अपरिपक्व दिखे और कई खराब शॉट खेले। हमने अश्विन और जड़ेजा जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए इन शॉट््स का अभ्यास किया था लेकिन उन्हें क्रास शॉट नहीं खेलने चाहिए थे।’’

तिलकरत्ने ने कहा कि टीम को इस संकट से बाहर निकालने के लिये समर्थन की जरुरत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक दिन था। हमारी बल्लेबाजी का स्तर काफी खराब था। मुझे यकीन है कि खिलाडिय़ों को समझ में आ गया होगा कि उन्होंने क्या गलती की है। कल वह बेहतर योजना के साथ बल्लेबाजी करने उतरेंगे। जब टीम खराब खेल रही होती है तो आप कई चीजों पर उंगली उठाते है। ऐसे समय में हमें खिलाडिय़ों का साथ देना चाहिए ताकि उनका मनोबल ऊंचा हो सके।’’  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!