सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को झटका, प्रैक्टिस मैच में ही हारे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Oct, 2017 07:17 PM

big blow for new zealand cricket team before india series

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा हैं और वो मंगलवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस मुकाबले में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन से 30 रन से हार गए हैं।

मुंबई: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा हैं और वो मंगलवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस मुकाबले में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन से 30 रन से हार गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोर्ड प्रेसिडेंट की टीम ने 296 बनाए जबकि जवाब में मेहमान टीम 266 के स्कोर पर सिमट गई।

बल्लेबाजों ने दिलाई बढ़िया शुरूआत
टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ओर से युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा (66) और भारतीय टीम से बाहर किए गए लोकेश राहुल (68) ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की। इसके  बाद तीसरे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करूण नायर ने भी 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन सब की अहम पारियों की बदौलत टीम ने नौ विकेट पर 295 रन बनाए।

लंबी पारी नहीं खेल पाए कीवी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में शाहबाज नदीम (41 रन पर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (62 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 47.4 ओवर में 265 रन पर सिमट गई।  न्यूजीलैंड की ओर से टाम लैथम ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 47 जबकि रोस टेलर ने 34 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा। 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!